Logo
Cheapest SUV in India: भारत में कुछ ऐसी SUV कार भी हैं, जिनकी कीमत 6 लाख रुपए के आसपस है। खासियत यह है कि इनमें से दो मॉडल की डिमांड बहुत ज्यादा है। एक तो देश की नंबर-1 कार भी है।

(मंजू कुमारी)
Cheapest SUV in India: देश के SUV सेगमेंट में भी कई अलग-अलग सेगमेंट हैं। जैसे सब-फोर मीटर SUV, कॉम्पैक्ट साइज SUV, मिनी SUV या अन्य। इसमें भी फीचर्स के हिसाब से एक अलग कैटेगरी बन जाती है। हालांकि, SUV में बड़ी और कम्फर्टेबल सीट मिलना कॉमन है। जिन SUVs की सीट बड़ी और बेहतर होती हैं उनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। ऐसे में हम यहां पर आपको कुछ ऐसी SUVs के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 6 लाख रुपए के आसपस है। खास बात ये है कि इनमें से दो मॉडल की डिमांड बहुत हाई है। जबकि एक देश की नंबर-1 कार भी बन चुकी है।

1. निसान मैग्नाइट Nissan Magnite
निसान मैग्नाइट को 4 वैरिएंट XE, XL, XV और XV प्रीमियम में खरीद सकते हैं। इसमें 5 मोनो टोन और 4 डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस SUV में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। जो 100hp की पावर और 160Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 1.0 लीटर के पट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिलता है। यह इंजन 71hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसमें डुअल एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्मार्ट कनेक्टिविटी, अराउंट व्यू मॉनिटर, जैसे कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। केबिन में 7-इंच TFT स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर, एंबियंट मूड लाइटिंग, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD, HSA, HBA जैसे फीचर्स से लैस है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए है।

2. रेनो काइगर Renault Kiger
रेनो काइगर में वर्ल्ड-क्लास1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.0-लीटर एनर्जी पेट्रोल इंजन मिलता है। इसे एक्स-ट्रॉनिक CVT और 5 स्पीड ईजी-आर AMT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसका 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 20.62 KM/L का माइलेज भी देता है। इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, LED हेडलैम्प्स, एलॉय व्हील्स और हाई सेंटर कंसोल जैसी क्लास-लीडिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस SUV को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसमें ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर समेत कुल 4 एयरबैग्स मिलते हैं। आगे और पीछे सीट बेल्ट के साथ प्रीटेंशनर और लोड-लिमिटर भी दिया है। इसमें इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एडजस्टेबल हेडरेस्ट के साथ 60/40 स्प्लिट रियर रो सीट और चाइल्ड सीट के लिए ISOFIX एंकरेज भी दिया है। इस SUV में ESP, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और TPMS जैसे कई एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए है। 

3. टाटा पंच Tata Punch
टाटा पंच में 1.2 लीटर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में कैपेबिल है। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो AC, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है। सेफ्टी के लिए पंच ने ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल है। टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए है।

4. हुंडई एक्सटर Hyundai Exter
हुंडई एक्सटर में 1.2 पेट्रोल MT इंजन मिलता है। इसके बेस मॉडल में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, 3-पॉइंट सीट बेल्ट सभी सीट के लिए, सीट बेल्ट रिमायंडर, LED टेल लैम्प, बॉडी कलर्स बंपर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स क्लस्टर 4.2-इंच MID के साथ, मल्टीपल रीजनल UI लेंग्वेज, फ्रंट पावर विंडोज ,एडजेस्टेबल रियर हेडरेस्ट, मैनुअल AC, ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टमेंट, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (EX (O) केवल), हिल स्टार्ट असिस्ट (EX (O) केवल) और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (EX (O) केवल) मिलते हैं। टॉप मॉडल में डैशकैम, फ्रंट और रियर मडगार्ड, 8-इंच टचस्क्रीन के साथ ब्लूलिंक, एंबियंट साउंड ऑफ नेचर, होम कार लिंक विद एलेक्सा और OTA अपडेट फोर मैप एंड इन्फोटेनमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए है।

5379487