Logo
election banner
सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कारों की लिस्ट सामने आ गई है। इस सेगमेंट सेगमेंट में जिन मॉडल का दबदबा रहा उसमें कई कंपनियों के मॉडल शामिल रहे।

Top 7-Seter Cars September 2024: सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कारों की लिस्ट सामने आ गई है। इस सेगमेंट सेगमेंट में जिन मॉडल का दबदबा रहा उसमें कई कंपनियों के मॉडल शामिल रहे। इस लिस्ट को टॉप करने का काम मारुति अर्टिगा ने किया। अर्टिगा की डिमांड के सामने दूसरी सभी कार फीकी नजर आईं। हालांकि, महिंद्रा स्कॉर्पियो का दमखम भी दिखाई दिया। अर्टिगा की 17,441 यूनिट और स्कॉर्पियो की 14,438 यूनिट बिकीं। वहीं, टिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति ईको दिखाई दी। इसकी 11,908 यूनिट बिकीं। चलिए एक बार इस लिस्ट पर नजर डालते हैं।

Top 7 Seter Cars
Top 7 Seter Cars

सितंबर 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 7-सीटर कारों की तो मारुति अर्टिगा की 17,441 यूनिट, महिंद्रा स्कॉर्पियो की 14,438 यूनिट, मारुति ईको की 11,908 यूनिट, महिंद्रा XUV700 की 9,646 यूनिट, महिंद्रा बोलेरो निओ की 8,180 यूनिट, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की 8,052 यूनिट, मारुति XL6 की 3,734 यूनिट, हुंडई अल्काजार की 2,712 यूनिट, टोयोटा फॉर्च्यूवनर की 2,473 यूनिट, टोयोटा रुमियन की 1,968 यूनिट, टाटा सफारी की 1,644 यूनिट, टाटा हैरियर की 1,600 यूनिट, रेनो ट्राइबर की 1,538 यूनिट और मारुति इनविक्टो की 312 यूनिट बिकीं।

मारुति अर्टिगा के फीचर्स

>> इस किफायती MPV में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS और 137Nm जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, CNG वैरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है। इसमें पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

>> अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है।

(मंजू कुमारी)

5379487