E-Scooter Sales: इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ओला का दबदबा कायम, जानें कौन है दूसरे नंबर पर?

Electric two-wheeler sale: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ उनकी बिक्री संख्या दी गई है।;

By :  Desk
Update:2024-08-06 18:07 IST
E-Scooter SalesE-Scooter Sales
  • whatsapp icon

E-Scooter Sales: इलेक्ट्रिक स्कूटर आजकल ट्रेंड में हैं और ये इको-फ्रेंडली ट्रांसपोर्ट का बेहतरीन साधन साबित हो रहे हैं। ये फोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन और कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान करते हैं। एथर और ओला जैसी कंपनियों ने बिक्री में बढ़त बनाई थी, लेकिन समय के साथ स्थिति बदल रही है। यहां अप्रैल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जानकारी दी गई है।
 आइए जानते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में कौन अव्वल है...

1) Ola Electric
ओला ने अप्रैल 2024 में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में फिर से बढ़त बनाई। इसने 33,963 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की और अप्रैल 2023 में 22,068 यूनिट्स की तुलना में 53.9 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की।

2) TVS iQube
टीवीएस आईक्यूब ने कंपनी के लिए ईवी सेगमेंट में लगातार बिक्री की है। अप्रैल 2024 में, होसुर स्थित दोपहिया निर्माता ने 7,675 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की, जिससे 12.3 प्रतिशत की वार्षिक गिरावट दर्ज की गई। अप्रैल 2023 में टीवीएस ने 8,758 यूनिट्स बेची थीं।

3) Bajaj Chetak EV
तीसरे स्थान पर बजाज है, जिसने अपनी एकमात्र इलेक्ट्रिक पेशकश, चेतक ईवी की 7,529 यूनिट्स बेचीं। बजाज ने अप्रैल 2024 में 7,529 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि अप्रैल 2023 में 4,093 यूनिट्स बेची थीं, जिससे पिछले महीने 83.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

4) Ather Energy
बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप एथर अप्रैल 2024 में चौथे स्थान पर आ गया है। इसने अप्रैल 2024 में 4,062 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि अप्रैल 2023 में 7,802 यूनिट्स बेची थीं। इससे पिछले महीने 47.9 प्रतिशत की वार्षिक बिक्री गिरावट दर्ज की गई।

5) Ampere Greaves Electric
पांचवें स्थान पर एम्पेयर है, जो अब ग्रीव्स इलेक्ट्रिक के स्वामित्व वाली कंपनी है। इसने अप्रैल 2024 में 2,511 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि अप्रैल 2023 में कंपनी ने 551 यूनिट्स बेची थीं, जिससे 355 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई।

(मंजू कुमारी)
  
 

Similar News