Toyota Camry Glorious Special Edition Unveiled With A Sporty Design: टोयोटा के पोर्टफोलियो में कैमरी प्रीमियम और लग्जरी सेडान है। हाालांकि, इसकी सेल्स के आंकड़े बेहतर नहीं है। ऐसे में GAC टोयोटा जॉइंट वेंचर ने चीन में कैमरी का एक स्पेशल एडिशन पेश किया है। इसे ग्लोरियस एडिशन नाम दिया गया है। इसकी कीमत 202,800 युआन (करीब 23.73 लाख रुपए) तय की गई है। इस कीमत में ये वर्जन सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस है। इसमें कई अनोखे डिजाइन और फीचर्स अपग्रेड किए गए हैं।

स्पोर्टी अपील बढ़ाने स्लीक बॉडी का यूज
कंपनी इस अपडेट के साथ सेडान में ग्राहकों के लिए नए सिरे से दिलचस्पी जगाना है। ग्लोरियस एडिशन एक विशेष मैट ग्रे बॉडी कलर के साथ खुद को अलग करता है, जिसे बूट पर ब्लैक-आउट टोयोटा प्रतीक और कैमरी ब्रांडिंग द्वारा सप्लीमेंट किया गया है। अपनी स्पोर्टी अपील को और बढ़ाने के लिए सेडान एक स्लीक बॉडी किट से सजाया गया है, जिसमें एक ब्लैक ग्रिल, फ्रंट स्प्लिटर, रियर डिफ्यूजर और लिप स्पॉइलर शामिल है।  हाइब्रिड पावरट्रेन और बेहतर एस्थेटिक्स के साथ यह नया मॉडल चीनी बाजार में कड़े कॉम्पटीशन के बीच कैमरी की अपील को फिर से जगाने का प्रयास करता है।

ये भी पढ़ें... भारत में इस SUV के दीवाने हुए लोग, रिपोर्ट में दावा- 1.87 लाख ग्राहकों ने खरीद डाली

कैमरी के स्पेशल एडिशन का इंटीरियर
इस सेडान को बेहतर और अग्रेसिव लुक देने के लिए इसमें 19-इंच के एलॉय व्हील्स दिए हैं, जो इसके स्टैंडर्ड काउंटरपार्ट से से अलग है। इंटीरियर की बात करें तो में केबिन मखमल और असली चमड़े के अपहोस्ट्री के साथ अपस्केल दिखाता है। एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम के लिए 64 कलर्स का पैलेट दिया है, जबकि पैटर्न वाले डैशबोर्ड और डोर कार्ड इसके लुक को बढ़ाते हैं। इसमें डायनाडियो साउंड सिस्टम और डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले - एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए - हेड-अप डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ के साथ हाई-एंड फीचर्स मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें... भारत मोबिलिटी में एंट्री के लिए तैयार वियतनाम की कंपनी; टाटा, महिंद्रा से होगा मुकाबला

स्पेशल एडिशन का इंजन और कीमत
हुड के नीचे, 2025 टोयोटा कैमरी ग्लोरियस एडिशन टोयोटा की भरोसेमंद हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है। सेटअप में एक 2.0L नैचुरली एस्पिरेटेड फोर पेट्रोल इंजन है जिसे इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है, जो 197 PS और 188 Nm का कम्बाइंड आउटपुट जनरेट करता है।  प्रीमियम सेडान की लंबाई 4,920 मिमी, चौड़ाई 1,840 मिमी और ऊंचाई 1,455 मिमी है, तथा इसका व्हीलबेस 2,825 मिमी है। इसमें 500 लीटर का बड़ा बूट वॉल्यूम भी है। कंपनी ने भारत में 9वीं जनरेशन की कैमरी को 48 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया था। पुराने मॉडल की तुलना में यह 1.80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) महंगी है।

(मंजू कुमारी)