Logo
Toyota Cars Sale Report: टोयोटा की 10 लाख से कम बजट वाली कारों की अच्छी बिक्री हुई, जिससे मालूम होता है कि भारतीय बाजार में टोयोटा की लोकप्रियता बढ़ रही है।

Toyota Cars Sale Report: इस साल मई में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया ने करीब 24 हजार गाड़ियां बेचीं और इनमें इनोवा सीरीज की क्रिस्टा और हाइक्रॉस टॉप पोजिशन पर रहीं। लेकिन सबसे दिलचस्प है कि टोयोटा की किफायती कारें यानी ग्लैंजा, टाइजर, रूमियन और अर्बन क्रूजर हाइराइडर टॉप 5 में शामिल रही हैं। टोयोटा की 10 लाख से कम बजट वाली कारों की अच्छी बिक्री हुई, जिससे मालूम होता है कि भारतीय बाजार में टोयोटा की लोकप्रियता बढ़ रही है।

इनोवा कार सेल्स रिपोर्ट

1) सबसे ज्यादा बिक्री: इनोवा हाइक्रॉस और क्रिस्टा
कुल बिक्री: 8,548 यूनिट्स (10% सालाना ग्रोथ)
कीमत: इनोवा क्रिस्टा की कीमत 19.99 लाख  से 26.55 लाख रुपए। इनोवा हाइक्रॉस की प्राइस 19.77 लाख से 30.98 लाख रुपए है।

2) दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली ग्लैंजा कार 
कुल बिक्री:
4,517 यूनिट्स (13% सालाना ग्रोथ)

3) तीसरे नंबर पर अर्बन क्रूजर टाइजर
कुल बिक्री:
2,180 यूनिट्स

4) चौथे नंबर पर रूमियन
कुल बिक्री:
1,919 यूनिट्स

5) पांचवे नंबर पर अर्बन क्रूजर हाइराइडर
कुल बिक्री: 3,906 यूनिट्स (26% सालाना ग्रोथ) 

अन्य मॉडल्स की बिक्री
फॉर्च्यूनर एसयूवी:
2,422 यूनिट्स
टोयोटा हाईलक्स: 283 यूनिट्स
कैम्री: 122 यूनिट्स
वेलफायर: 62 यूनिट्स

टोयोटा ने पेश की कई शानदार गाड़ियां
टोयोटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में एसयूवी और एमपीवी लवर्स के लिए बेहतरीन गाड़ियां पेश की हैं, जो पावर, फीचर्स और माइलेज के मामले में शानदार हैं। इनोवा सीरीज की क्रिस्टा और हाइक्रॉस जैसी 7 सीटर एमपीवी हमेशा पहले स्थान पर रहती है। कंपनी ने एसयूवी और प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है और लोगों के लिए पावरफुल इंजन और धांसू फीचर्स वाली 5 सीटर या 7 सीटर एसयूवी, या मिड रेंज में कंफर्टेबल 7 सीटर कार के रूप में कई ऑप्शन दिए हैं।

(मंजू कुमारी) 
 

5379487