Logo
New Crysta Electric: भारत में इनोवा क्रिस्टा एक बेहद लोकप्रिय एमपीवी है। इंडोनेशिया में इसके इलेक्ट्रिक मॉडल के शोकेस होने के बाद भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कई अटकले हैं।

New Crysta Electric: भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का बाज़ार तेजी से बढ़ रहा है, और सभी प्रमुख कार निर्माता इस सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। टाटा मोटर्स वर्तमान में इस बाजार में अग्रणी है, लेकिन अन्य कंपनियां भी उसे टक्कर देने की तैयारी कर रही हैं। अब इस दौड़ में टोयोटा का नाम भी जल्द जुड़ सकता है।

इनोवा क्रिस्टा इलेक्ट्रिक से उठा पर्दा
जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा (Toyota) ने इंडोनेशिया के GIIAS ऑटो शो में इनोवा क्रिस्टा इलेक्ट्रिक का खुलासा किया है। पहले भी इस कार को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ पेश किया गया था, लेकिन तब यह केवल एक कॉन्सेप्ट मॉडल था। इस बार पेश किया गया वर्जन लगभग प्रोडक्शन के लिए तैयार दिख रहा है।

ये भी पढ़ें...ऑटो कंपोनेंट कंपनियां की भारत में बड़े निवेश की तैयारी, इन सेगमेंट पर फोकस

भारत में लॉन्चिंग की उम्मीद बढ़ी
भारत में इनोवा क्रिस्टा एक बेहद लोकप्रिय एमपीवी है। इंडोनेशिया में इसके इलेक्ट्रिक मॉडल के शोकेस होने के बाद, भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की है।

क्रिस्टा इलेक्ट्रिक बैटरी डिटेल्स
इनोवा क्रिस्टा इलेक्ट्रिक में 59.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। हालांकि, टोयोटा ने इसकी ड्राइविंग रेंज के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। यह बैटरी टाइप-2 एसी और सीसीएस-2 डीसी चार्जर को सपोर्ट करती है, जिससे यह तेज़ी से चार्ज की जा सकती है।

ये भी पढ़ें...कंपनी ने बेच डालीं 2 लाख इलेक्ट्रिक कार, अब ग्राहकों के लिए लाई तगड़ा डिस्काउंट ऑफर

कार मालिकों के लिए जरूरी सलाह
मौसम परिवर्तन के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी पर असर पड़ सकता है, इसलिए कार मालिकों को बैटरी की देखभाल और चार्जिंग को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487