Innova Hycross: टोयोटा की इस कार पर ग्राहक जमकर लुटा रहे प्यार, 4-5 दिनों के अंदर वेटिंग 11 महीने हुई

टोयोटा के लिए इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड की डिमांड बहुत ज्यादा है। खासकर फेस्टिव सीजन में इसकी डिमांड ने अचाकन से बढ़ गई।;

By :  Desk
Update:2024-11-12 17:07 IST
Toyota Innova Hycross HybridToyota Innova Hycross Hybrid
  • whatsapp icon

Toyota Innova Hycross Hybrid Waiting Period: टोयोटा के लिए इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड की डिमांड बहुत ज्यादा है। खासकर फेस्टिव सीजन में इसकी डिमांड ने अचाकन से बढ़ गई। जिसके चलते इसके वेटिंग पीरियड में भी इजाफा हुआ है। अक्टूबर में इसका वेटिंग पीरियड 10 महीने का था। अब ये बढ़कर 11 महीने तक पहुंच गया है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस मॉडल की बुकिंग के 11 महीने बाद डिलीवरी दी जाएगी। कंपनी के पोर्टफोलियो में इस कार का वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा है।

ZX और ZX(O) हाइब्रिड की हाई डिमांड
बता दें कि इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड के दो वैरिएंट ZX और ZX(O) हाइब्रिड की बुकिंग हाई डिमांड के चलते अप्रैल 2023 और मई 2024 में बंद भी कर चुकी है। नवंबर शुरू होने पर इस टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर 10 महीने का ही वेटिंग पीरियड था। वहीं, पिछले 2 से 3 दिन के अंदर ये बढ़कर 11 महीने तक पहुंच गया है। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की एक्स-शोरूम कीमतें 19.77 लाख रुपए से शुरू होकर 30.98 लाख रुपए तक जाती हैं।

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का एक्सटीरियर
इसके लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें बेहद बोल्ड लुक मिलता है। इसमें चंकी बम्पर, हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, स्लीकर हेडलैम्प्स और अपराइट प्रोफाइल दी है। MPV में 18-इंच के बड़े एलॉय, पतले बॉडी क्लैडिंग, टेपिंग रूफ, 100mm लंबा व्हीलबेस, रैपअराउंड LED टेल लाइट्स को जोड़ा गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स दिए हैं। इसका मुकाबला, मारुति की XL6, इनोवा क्रिस्टा, मारूति इनविक्टो से होता है।

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का इंटीरियर
इसमें 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। ये वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इमें JBL साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एडजस्टेबल कैप्टन सीट्स, डुअल 10-इंच रियर टचस्क्रीन सिस्टम, ADAS फीचर्स, एम्बिएंट लाइटिंग और सनरूफ को शामिल किया गया है।

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का इंटीरियर
इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 174PS की पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस वैरिएंट में CVT गियरबॉक्स दिया है। वहीं, 2.0-लीटर वाला स्ट्रॉन हाइब्रिड इंजन 113PS के मोटर के साथ 152PS की पावर और 187Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह e-CVT के ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है कि इससे 21.1kmpl का माइलेज मिलेगा।

(मंजू कुमारी)

Similar News