Toyota SUV: टोयोटा फॉर्च्यूनर हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च, लैंड क्रूजर FJ नाम से आएगी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी

Toyota Land Cruiser FJ 4X4 SUV
X
Toyota Land Cruiser FJ 4X4 SUV
Toyota SUV: नई कॉम्पैक्ट लैंड क्रूजर में कई शानदार फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जिनमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम- एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ प्रमुख होगा।

Toyota SUV: टोयोटा अपनी पॉपुलर SUVs जैसे फॉर्च्यूनर के लिए ग्लोबल मार्केट में जानी जाती है। अब कंपनी ने Fortuner का अपडेटेड वर्जन हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किया है। यह मॉडल फिलहाल अफ्रीकी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है और जल्द ही इसे भारत समेत एशियाई देशों में भी उतारा जाएगा।

इसके अलावा टोयोटा "लैंड क्रूजर एफजे" नाम से एक नई कॉम्पैक्ट 4X4 एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह एसयूवी करीब 4.5 मीटर लंबी होगी और इसका व्हीलबेस Fortuner के समान हो सकता है। इसे IMV O नामक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है, जो इसे किफायती और मजबूत बनाएगा।

Toyota Land Cruiser FJ में क्या होगा खास?
टोयोटा ने हाल ही में इंडोनेशिया में Hilux Rangga SUV कॉन्सेप्ट पेश किया था। यह कॉन्सेप्ट एक प्रैक्टिकल फैमिली वाहन के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जिसमें पिकअप बॉडी को पैसेंजर व्हीकल में कस्टमाइज़ किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इसी कॉन्सेप्ट पर आधारित Land Cruiser FJ को लॉन्च किया जाएगा। नया मॉडल Fortuner की ऑफ-रोड क्षमता को बरकरार रखते हुए कम कीमत में पेश किया जाएगा। इसे पेट्रोल इंजन और GD सीरीज़ डीजल इंजन के विकल्पों के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें... 2 साल में 1 लाख से ज्यादा घरों तक पहुंच गई टोयोटा की दमदार SUV, माइलेज भी 30KM

इंजन और स्पेसिफिकेशन
Hilux Rangga कॉन्सेप्ट को 2.4-लीटर, 4-सिलेंडर 2GD-FTV डीजल इंजन के साथ पेश किया गया था। इस वाहन में LED DRL के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई थीं। साइड प्रोफाइल में 16-इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिले।

ये भी पढ़ें...11 दिसंबर को टोयोटा लॉन्च करेगी नई हाइब्रिड सेडान, जानें फीचर्स में क्या हैं अपडेट्स?

Land Cruiser FJ के संभावित फीचर्स
नई कॉम्पैक्ट लैंड क्रूजर में कई शानदार फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जिनमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम- एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ प्रमुख होगा। इसके अलावा डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल रिवर्स पार्किंग कैमरा, सभी पावर विंडो और आधुनिक डिज़ाइन मिल सकता है। सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग और एंटी-लॉक ब्रेक शामिल होने की उम्मीद है।

टोयोटा का यह मॉडल किफायती कीमत में दमदार परफॉर्मेंस और ऑफ-रोडिंग क्षमता के लिए तैयार किया जा रहा है। यह उन ग्राहकों के लिए आदर्श होगा, जो एक कॉम्पैक्ट और सक्षम 4X4 एसयूवी की तलाश में हैं।

(मंजू कुमारी)


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story