Toyota New SUV: जापानी वाहन निर्माता टोयोटा ने अपनी क्रॉसओवर एसयूवी टोयोटा ताइसर का लिमिटेड एडिशन (Toyota Taisor Limited Edition) भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन में कई आकर्षक फीचर्स और कॉम्पलीमेंट्री एक्सेसरीज शामिल हैं, जो केवल 31 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेंगी। कंपनी नई कार में 20160 रुपए तक की टोयोटा एक्सेसरीज मुफ्त दे रही है। Taisor के इस लिमिटेड एडिशन की प्राइस 10.56 से 12.88 लाख रुपए के बीच है।
Toyota Taisor Limited Edition की खासियतें
1) एक्सेसरीज: इस लिमिटेड एडिशन में टोयोटा जेन्युइन एक्सेसरीज़ (TGA) की कीमत 20,160 रुपए है। इसमें ग्रेनाइट ग्रे और रेड रंग के फ्रंट और रियर अंडर स्पॉयलर, डोर सिल गार्ड, हेडलाइट्स और ग्रिल के लिए क्रोम गार्निश, बॉडी साइड मोल्डिंग, डोर वाइज़र और ऑल-वेदर 3D मैट्स के साथ वेलकम डोर लैम्प शामिल हैं।
2) इंटीरियर्स: इस मॉडल के अंदर डोर वाइजर्स, ऑल-वेदर 3D मैट्स और डोर लैम्प्स भी जोड़े गए हैं।
3) कीमत और पावरट्रेन:ताइसर लिमिटेड एडिशन केवल 100hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प हैं। इसकी कीमत दिल्ली में 10.56 लाख से 12.88 लाख रुपए के बीच है।
4) स्टैंडर्ड ताइसर:इसमें में 90hp, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और AMT विकल्प उपलब्ध हैं, और इसमें 78hp CNG-चालित वेरिएंट भी शामिल है।
5) कॉम्पिटीशन: टोयोटा ताइसर का सीधा मुकाबला मारुति फ्रॉन्क्स, निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट काइगर, ह्युंडई वेन्यू, किया सोनेट, और मारुति ब्रेज़ा जैसी अन्य एसयूवी से है।
Toyota ग्राहकों शानदार अनुभव देने की कोशिश
टोयोटा के सेल्स सर्विस बिजनेस के वाइस प्रेजिडेंट, सबरी मनोहर ने बताया- "हमारा प्रयास हमेशा ग्राहकों के विशेष अवसरों और उत्सवों का हिस्सा बनने पर केंद्रित रहा है। हम इस फेस्टिव सीजन में ताइसर लिमिटेड एडिशन के साथ कुछ नया और रोमांचक लाने के लिए उत्साहित हैं। लिमिटेड एडिशन के साथ टोयोटा अपने ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देने की कोशिश कर रही है।''
(मंजू कुमारी)