TVS Bike: टीवीएस 16 सितंबर को लॉन्‍च करेगी Apache RR310, कॉस्‍मैटिक बदलावों के साथ इतनी होगी कीमत

TVS Bike: टीवीएस मोटर्स की धांसू बाइक में कई नए फीचर्स और कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिससे इसकी कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है।;

By :  Desk
Update:2024-09-15 20:40 IST
TVS Apache RR310 BikeTVS Apache RR310 Bike
  • whatsapp icon

TVS Bike: भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टीवीएस मोटर्स 16 सितंबर को अपनी नई Apache RR310 बाइक लॉन्‍च करेगी। कंपनी ने इससे जुड़ा एक इनवाइट शेयर किया है, जिसमें सोमवार दोपहर 3.30 बजे बाइक को आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च करने की बात कही गई है। इस धांसू बाइक में कई नए फीचर्स और कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिससे इसकी कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है।

मिल सकती है 215.9 किमी/घंटा की स्पीड 
टीवीएस की ओर से एक टीजर जारी किया था, जिसमें थाईलैंड के चांग सर्किट पर 215.9 किमी/घंटा की रफ्तार से 1:49:742 सेकंड का बेस्ट लैप बनाने की जानकारी दी गई थी। इस टीजर से यह संकेत मिलता है कि कंपनी Apache RR310 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है।

ये होंगे संभावित बदलाव
Apache RR310 में कुछ अहम कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे। इसमें नए ग्राफिक्स, पेंट स्कीम, और ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट सिस्टम शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, एडवांस फीचर्स जैसे डायनैमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, क्रूज़ कंट्रोल, विली कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिए जा सकते हैं।

इंजन में कोई बदलाव नहीं
Apache RR310 के इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा। अपडेटेड मॉडल में मौजूदा 312.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन होगा, जो स्पोर्ट और ट्रैक मोड में 34 पीएस की पावर और 27.3 एनएम का टॉर्क देगा। अर्बन और रेन मोड में यह 25.8 पीएस की पावर और 25 एनएम का टॉर्क पैदा करेगा। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा।

प्राइस में मामूली बढ़ोतरी
संभव मौजूदा TVS Apache RR310 की एक्स-शोरूम कीमत 2.50 लाख से 2.72 लाख रुपए के बीच है। लेकिन अपडेटेड वर्जन की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी की संभावना है। टीवीएस की इस नई लॉन्च को लेकर बाजार में काफी उत्साह है और देखना होगा कि यह अपडेटेड मॉडल ग्राहकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।

(मंजू कुमारी)  


 

Similar News