(मंजू कुमारी)
TVS Apache Price Hike: भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर की नामी कंपनी टीवीएस मोटर्स ने अपनी अपाचे बाइक के कुछ मॉडल की कीमतों में इजाफा किया है। कंपनी ने Apache RTR 160 4V और Apache RTR 200 4V की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की है। दोनों मॉडल के लिए नई दरें मई में लागू होंगी। इनकी कीमतों में मिनिमम 700 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद अपाचे आरटीआर 160 के बेसिक ड्रम ब्रेक वेरिएंट के लिए कीमत 1,23,770 से शुरू होगी, जो स्पेशल एडिशन के लिए 1,32,070 तक बढ़ेगी। Apache RTR 160 2V की तुलना में Apache 160 4V वेरिएंट करीब 4400 रुपए महंगा है।
दिल्ली में RTR 200 4V मॉडल की कीमत क्या?
इसी प्रकार टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 की कीमतें बढ़ने के बाद 1,41,670 से 1,46,720 (एक्स-शोरूम दिल्ली) हो जाएंगी। दोनों बाइक के लिए मैकेनिक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी में कंपनी ने दमदार 159.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, चार-वाल्व इंजन को बरकरार रखा है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 17.4 बीएचपी की पावर और 14.73 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। अपाचे आरटीआर 160 4वी आधुनिक तकनीक से लैस है, जिसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा हुआ है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कंप्लीट-एलईडी हेडलैंप, स्टाइलिश डिजाइन और सिंगल-चैनल ABS के साथ उपलब्ध है।
RTR 200 4V मॉडल में क्या हैं खास फीचर्स?
दूसरी ओर, अपाचे आरटीआर 200 4वी में 197.75 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो एयर और ऑयल-कूल्ड दोनों है। इंजन को 20.54 बीएचपी और 17.25 एनएम पीक टॉर्क जनरेशन के हिसाब से ट्यून किया गया है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसमें ब्लूटूथ-सक्षम डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी है। यह टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, तीन अलग-अलग राइड मोड, कॉल और एसएमएस अलर्ट, फ्यूल वॉर्निंग, हेल्प फंक्शन, लीन एंगल मोड, लैप टाइमर की फैसिलिटी देता है।
TVS Apache के दोनों मॉडल का किनसे मुकाबला?
कुल मिलाकर दोनों अपाचे बाइक राइडिंग मोड से लैस हैं, जो रेन मोड में पावर आउटपुट को कम करती हैं। जबकि इन्हें शानदार सिटी और स्पोर्ट मोड के लिए डिज़ाइन किया है। TVS Apache 4V लाइनअप अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंदीदा बाइक में शामिल है। उसका सीधा मुकाबला बजाज पल्सर N160, हीरो एक्सट्रीम 160R, यामाहा FZS, सुजुकी जिक्सर से है। जबकि, TVS Apache RTR 200 4V अपने सेगमेंट में बजाज पल्सर NS200, यामाहा FZ25, हीरो एक्सट्रीम 200S, होंडा हॉर्नेट 2.0 और यामाहा MT-15 जैसे मॉडलों को टक्कर दे रही है।