TVS Apache RTR 160 4V:  टीवीएस मोटर ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल Apache RTR 160 4V को नए फीचर्स और तकनीक के साथ अपडेट करके लॉन्च किया है। यह बाइक 150-160cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है। नए अवतार में यह बाइक खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। आइए, जानते हैं विस्तार से...

नई टीवीएस अपाचे बाइक का प्राइस
नए Apache RTR 160 4V की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए है। इस अपडेटेड मॉडल में मामूली कॉस्मेटिक और मैकेनिकल अपग्रेड किए गए हैं। पिछले मॉडल की तुलना में इसमें सिर्फ 500 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जो इसे पहले से थोड़ा अधिक प्रीमियम बनाती है।

ये भी पढ़ें...कंपनी बायो गैस से चलने वाली पहली मोटरसाइकिल पर कर रही काम, पूरी सीरीज होगी लॉन्च

TVS Apache RTR 160 4V फीचर्स

  • इस बाइक में नई डुअल-टोन ग्रेनाइट ग्रे कलर स्कीम जोड़ी गई है, जिसमें पिलियन सीट, एलॉय व्हील्स, टैंक एक्सटेंशन और फ्रंट फेंडर पर रेड एक्सेंट्स शामिल हैं। इसके अलावा, स्पोर्टी लुक के लिए इसमें रेड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। मौजूदा मैट ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन भी उपलब्ध हैं।
  • डिज़ाइन में सबसे बड़ा अपडेट 37 मिमी अपसाइड-डाउन (USD) फ्रंट फोर्क्स का है, जो इस सेगमेंट में पहली बार पेश किए गए हैं। इसके साथ ही इसमें मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, डुअल-चैनल ABS और 17-इंच के फ्रंट व रियर डिस्क ब्रेक सेटअप जैसे फीचर्स जारी हैं।

TVS Apache RTR 160 4V पावरट्रेन
नए मॉडल में वही 159.7cc का ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, 4-वाल्व इंजन मिलता है, जो 17.55 PS की पावर और 14.73 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, जो पावर और परफॉर्मेंस का बेहतरीन संतुलन प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें... टीवीएस मोटर लेकर आ रही एक और धांसू स्कूटर, जानें कितनी होगी प्राइस?

Apache RTR 160 4V टेक्नीकल फीचर्स
नई बाइक में सेगमेंट-फर्स्ट 37 मिमी USD फ्रंट फोर्क्स के अलावा, तीन राइडिंग मोड्स - स्पोर्ट, अर्बन और रेन दिए गए हैं, जो अलग-अलग ड्राइविंग कंडीशंस में शानदार अनुभव प्रदान करते हैं। इसके अलावा, इसमें TVS SmartXConnect फीचर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल कंसोल, वॉयस असिस्ट और Glide-Through Technology (GTT) जैसे स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं।

TVS Apache RTR 160 4V के नए वर्जन ने डिजाइन, हार्डवेयर और फीचर्स में महत्वपूर्ण अपग्रेड के साथ अपने सेगमेंट को और भी बेहतर बना दिया है। यह बाइक न केवल स्टाइलिश दिखती है, बल्कि अपने पावर और परफॉर्मेंस के लिए भी एक धमाकेदार ऑप्शन साबित होगी।

(मंजू कुमारी)