TVS Apache sales cross 4 lakh mark in FY2025: टीवीएस मोटर की अपाचे ने फाइनेंशियल ईयर 2025 के पहले 11 महीनों में 4 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में जबरदस्त बिक्री का मतलब यह भी है कि अपाचे सीरीज सबसे ज्यादा बिकने वाली टीवीएस मोटरसाइकिल भी है। ये 150cc से 200cc सेगमेंट में पसंद की जा रही है, जिसकी हिस्सेदारी 40% है। इस मोटरसाइकिल ने फाइनेंशियल ईयर 2019 के बाद दूसरी बार इस मील के पत्थर को पार किया है।
मोपेड की डिमांड 2% बढ़ गई
कंपनी के लिए फाइनेंशियल ईयर 2025 मजबूत रहा है, इसकी संचयी 11 महीने की टू-व्हीलर होलसेल बिक्री (स्कूटर, मोटरसाइकिल और मोपेड) 3.22 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई है, जो साल-दर-साल (अप्रैल 2023-फरवरी 2024) 11% ज्यादा है। जहां टीवीएस स्कूटर की बिक्री साल-दर-साल 24% बढ़ी है, जो 51% हिस्सेदारी है, वहीं मोटरसाइकिल की बिक्री साल-दर-साल 2% कम हुई है, जो 34% हिस्सेदारी है। टीवीएस मोपेड की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसकी बिक्री में सालाना आधार पर 6% की वृद्धि हुई है।
ये भी पढ़ें... इस मोटरसाइकिल पर मिल रहा ₹30000 का डिस्काउंट, 31 मार्च तक मिलेगा फायदा
मोटरसाइकिल की सेल्स 2% घटी
टीवीएस अपाचे ब्रांड ने अपने 20 साल के इतिहास में दूसरी बार इस सेगमेंट में 4 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। यह फाइनेंशियल ईयर 2018 (3,99,035 यूनिट) में केवल 965 यूनिट से इस आंकड़े से चूक गया था। अगर टीवीएस अपाचे सीरीज ने 150-200cc सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन नहीं किया होता तो अप्रैल 2024-फरवरी 2025 की अवधि में टीवीएस मोटरसाइकिल सेगमेंट के बाजार प्रदर्शन में 2% से अधिक की गिरावट देखी गई होती। फाइनेंशियल ईयर 2024 में रेडर TVS की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल थी।
ये भी पढ़ें... अब सिर्फ 1 सेकंड में 1Km से ज्यादा चलने के लिए चार्ज होगी कार, कंपनी लाई टेक्नोलॉजी
FY2025 में रेडर की डिमांड ज्यादा रही
मार्च 2025 की थोक बिक्री की गणना अभी बाकी है, उम्मीद है कि TVS फाइनेंशियल ईयर 2025 में कुल 4.40 लाख-4.45 लाख अपाचे बेचेगी, हालांकि यह आंकड़ा अभी भी फाइनेंशियल ईयर 2019 के रिकॉर्ड से कम होगा। इसके बाद भी TVS अपाचे फाइनेंशियल ईयर 2025 में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनी हुई है। इस फाइनेंशियल ईयर के पहले 11 महीनों में, 4 लाख से ज्यादा यूनिट्स (17% की वृद्धि) की बिक्री के साथ, TVS की कुल मोटरसाइकिल बिक्री में इसकी हिस्सेदारी 36% है, जो TVS रेडर से आगे निकल गई है।
(मंजू कुमारी)