Auto Expo 2025: टीवीएस ने पेश किया दुनिया का पहला CNG स्कूटर, 1 KG सीएनजी में 84 किमी माइलेज

Auto Expo 2025: टीवीएस मोटर्स ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में दुनिया का पहला CNG से चलने वाला स्कूटर पेश किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। हालांकि फिलहाल कंपनी ने केवल इसका कॉन्सेप्ट मॉडल प्रदर्शित किया है, लेकिन इसकी शुरुआत से ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है।
टीवीएस जुपिटर 125 CNG: खासियतें
- स्कूटर का नाम टीवीएस जुपिटर 125 CNG रखा गया है, जिसमें 1.4 किलोग्राम क्षमता का CNG टैंक लगाया गया है। यह CNG टैंक जुपिटर 125 के अंडरसीट बूट स्पेस में फिट किया गया है और इसे सुरक्षित रखने के लिए प्लास्टिक पैनल से ढका गया है।
- स्कूटर का डिजाइन और लुक पारंपरिक जुपिटर मॉडल जैसा ही है, लेकिन पावरट्रेन और मैकेनिज्म में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। CNG की रिफिल के लिए टैंक पर फिलर नोजल और प्रेशर गेज लगाया गया है।
- स्कूटर के फर्श बोर्ड पर 2-लीटर क्षमता का एक पेट्रोल टैंक भी दिया गया है, जिसका डिज़ाइन पेट्रोल मॉडल के समान है। इसमें फिलर नोजल फ्रंट एप्रन में लगाया गया है। अन्य फीचर्स में साइड स्टैंड इंडिकेटर, एलईडी हेडलाइट, और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं।
ये भी पढ़ें...हाइब्रिड के बाद अब आ रही है इलेक्ट्रिक अर्बन क्रूजर, जानें फीचर्स और डिटेल्स
माइलेज और ड्राइविंग रेंज
टीवीएस का दावा है कि यह स्कूटर 1 किलो CNG में 84 किलोमीटर तक चल सकता है। CNG और पेट्रोल दोनों का उपयोग करते हुए यह स्कूटर कुल 226 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगा।
ये भी पढ़ें...ग्लोबल एक्सपो के दूसरा दिन Bajaj और Vinfast जैसे ब्रांड्स ने पेश कीं गाड़ियां
फ्यूल मोड स्विचिंग
यूजर्स की सुविधा के लिए स्कूटर में एक बटन दिया गया है, जिससे CNG से पेट्रोल मोड में और पेट्रोल से CNG मोड में आसानी से स्विच किया जा सकता है।
टीवीएस जुपिटर 125 CNG का यह कॉन्सेप्ट न केवल आम आदमी के लिए एक किफायती विकल्प है, बल्कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में पर्यावरण के अनुकूल समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम भी है।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS