TVS Sales: टीवीएस मोटर की सेल में बंपर इजाफा, TVS iQube इलेक्ट्रिक की भूमिका रही अहम

TVS Sales Report: टीवीएस मोटर भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में एक भरोसेमंद नाम है। इसके बाइक और स्कूटर आकर्षक डिज़ाइन और प्रदर्शन के कारण अच्छी बिक्री कर रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने फरवरी 2025 के लिए अपनी बिक्री रिपोर्ट जारी की, जिसमें सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की गई है। आइए टीवीएस की ताज़ा सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।
TVS फरवरी 2025 बिक्री रिपोर्ट
- टीवीएस ने फरवरी 2025 में कुल 403,976 यूनिट्स की बिक्री की, जो फरवरी 2024 में बेची गई 368,424 यूनिट्स की तुलना में 10% की सालाना वृद्धि को दर्शाता है। दोपहिया वाहन सेगमेंट में भी 10% की बढ़त देखी गई, जिससे बिक्री 391,889 यूनिट्स तक पहुंच गई।
- घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में मामूली 3% की वृद्धि हुई, जो फरवरी 2024 में 267,502 यूनिट्स से बढ़कर फरवरी 2025 में 276,072 यूनिट्स तक पहुंच गई। स्कूटर की बिक्री में शानदार 24% की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे यह 164,415 यूनिट्स तक पहुंच गया, जबकि मोटरसाइकिल की बिक्री 5% बढ़कर 192,960 यूनिट्स हो गई।
ये भी पढ़ें...किआ कारेंस की भारत में बिक्री 2 लाख यूनिट के पार, जानें क्यों ग्राहकों को आ रही पसंद?
TVS फरवरी 2025 EV बिक्री रिपोर्ट
टीवीएस ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। फरवरी 2025 में घरेलू बाजार में 24,017 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे गए, जो फरवरी 2024 में 17,959 यूनिट्स की तुलना में 34% की सालाना वृद्धि को दर्शाता है।
TVS iQube इलेक्ट्रिक की भूमिका
टीवीएस की इलेक्ट्रिक सेल्स बढ़ाने में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की अहम भूमिका रही। इसकी कीमत ₹1.07 लाख से ₹1.37 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह 2.2 kWh, 3.04 kWh और 5.1 kWh बैटरी पैक विकल्पों के साथ आता है, जो 75 से 150 किमी तक की रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 75-82 किमी/घंटा है। इसके फीचर्स में 7-इंच फुल-कलर TFT स्क्रीन, वॉयस असिस्ट (एलेक्सा स्किलसेट), TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) और डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज शामिल हैं।
ये भी पढ़ें...इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने ऐसे टूटे लोग, 1 घंटे में 10 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल गईं
अन्य पॉपुलर मॉडल
iQube के अलावा, टीवीएस भारतीय बाजार में कई लोकप्रिय मॉडल बेचती है, जिनमें Jupiter 110 स्कूटर (हाल ही में अपडेट हुआ), Apache सीरीज और TVS Raider शामिल हैं। टीवीएस की यह ग्रोथ दर्शाती है कि कंपनी लगातार ग्राहकों की मांग को समझकर नए और बेहतर उत्पाद बाजार में उतार रही है।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS