TVS iQube: पूरा देश हो गया इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का दीवाना, अगस्त में देखते ही देखते 24779 घरों तक पहुंच गया

टीवीएस मोटर्स के लिए अगस्त सेल्स के आंकड़े शानदार रहे। कंपनी ने पिछले महीने 3.91 लाख गाड़ियां बेचीं। अगस्त 2023 में ये आंकड़ा 3.45 लाख यूनिट का था।;

By :  Desk
Update:2024-09-02 13:20 IST
TVS Iqube sales august 2024TVS Iqube sales august 2024
  • whatsapp icon

TVS iQube Sales August 2024: टीवीएस मोटर्स के लिए अगस्त सेल्स के आंकड़े शानदार रहे। कंपनी ने पिछले महीने 3.91 लाख गाड़ियां बेचीं। अगस्त 2023 में ये आंकड़ा 3.45 लाख यूनिट का था। यानी सालाना आधार पर कंपनी 13.23% की शानदार ग्रोथ मिली। इस दौरान उसकी टू-व्हीलर (मोटरसाइकिल और स्कूटर) सेल्स 3.78 लाख यूनिट की हो गई। यानी इसे 14.07% की ईयरली ग्रोथ मिली। कंपनी की इस सेल्स में उसके एकमात्र इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर आईक्यूब का भी डेटा शामिल है। दरअसल, पिछले महीने आईक्यूब की 24,779 यूनिट बिकीं। 

TVS iQube के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

>> इस इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 इंच टीएफटी टचस्क्रीन, क्लीन यूजर इंटरफेस, इनफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट, एलेक्सा स्किलसेट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, चार्जर के साथ प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग, सेफ्टी इंफोर्मेशन, ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन, 32 लीटर स्टोरेज स्पेस जैसी फीचर्स के साथ आता है।

>> इसमें 5.1 kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसकी रेंज 140 किमी है। टीवीएस आईक्यूब में 5-वे जॉयस्टिक इंटरएक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, व्हीकल हेल्थ के साथ प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन, 4G टेलीमैटिक्स और ओटीए अपडेट मिलता है। स्कूटर थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और एलेक्सा के साथा आता है। यह 1.5kW फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसका स्मार्टकनेक्ट प्लेटफॉर्म को बेहतर नेविगेशन सिस्टम, टेलीमैटिक्स यूनिट, एंटी-थेफ्ट और जियोफेंसिंग जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

>> कंपनी ने बताया कि पेट्रोल गाड़ी में प्रति लीटर 100 रुपए खर्च करने होते हैं। ऐसे में पेट्रोल स्कूटर से 50,000Km चलने का खर्च करीब 1 लाख रुपए आता है। जबकि उसके iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर से 50,000Km चलने का खर्च 6,466 रुपए आता है। साथ ही, GST की सेविंग होती है। सर्विस और मेंटेनेंस का खर्च भी बचता है। इस तरह 50,000Km पर iQube 93,500 रुपए की बचत करता है। iQube को सिंगल चार्ज करने का खर्च 19 रुपए है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News