TVS iQube gets special yearend Free scooter benefits: TVS मोटर ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब के लिए मिडनाइट कार्निवल स्पेशल ईयरएंड ऑफर पेश किया है। कंपनी स्कूटर के लॉन्च के बाद से 4.50 लाख से अधिक सेल्स का जश्न मनाते हुए 100% कैशबैक से लेकर कई तरह की छूट दे रही है। इस दौरान कंपनी अपने ग्राहकों को हर दिन एक फ्री इलेक्ट्रिक स्कूटर देगी। यह ऑफर 22 दिसंबर तक वैलिड रहेगा। मिडनाइट कार्निवल ऑफर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से उपलब्ध होगा। 

कंपनी के चुनिंदा डीलरशिप पूरे अभियान के दौरान आधी रात तक ओपन रहेंगे। आईक्यूब बुक करने वाले अन्य ग्राहक 30,000 रुपए तक का फायदा उठा सकते हैं। इसमें आईक्यूब 3.4kWh पर 5 साल या 70,000 किलोमीटर की फ्री एक्सटेंड वारंटी और आईक्यूब 2.2kWh वैरिएंट पर 5 साल या 50,000 किलोमीटर की फ्री एक्सटेंड वारंटी शामिल है। मिडनाइट कार्निवल ऑफर डीलरशिप पर दिए जा रहे मंथली ऑफर से अलग है। TVS आई-क्यूब कई बैटरी पैक ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रुपए है।

ये भी पढ़ें... इस सेडान का ये वैरिएंट ग्राहकों को आ रहा सबसे ज्यादा पसंद, जमकर मिल रहीं बुकिंग

आईक्यूब के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 इंच टीएफटी टचस्क्रीन, क्लीन UI, इनफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट, एलेक्सा स्किलसेट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, चार्जर के साथ प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग, सेफ्टी इंफोर्मेशन, ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन, 32 लीटर स्टोरेज स्पेस जैसी फीचर्स के साथ आता है।

आईक्यूब का चार्जिंग और मंथली बचत

>> आईक्यूब के ऑफिशियल पेज पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर क खर्च को समझाया है। कंपनी का कहना है कि पेट्रोल गाड़ी में प्रति लीटर 100 रुपए खर्च करने होते हैं। ऐसे में पेट्रोल स्कूटर से 50,000Km चलने का खर्च करीब 1 लाख रुपए आता है। जबकि उसके iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर से 50,000Km चलने का खर्च 6,466 रुपए आता है। साथ ही, GST की सेविंग होती है। सर्विस और मेंटेनेंस का खर्च भी बचता है। इस तरह 50,000Km पर iQube 93,500 रुपए की बचत करता है।

ये भी पढ़ें... दमदार इंटीरियर और गजब के फीचर्स के साथ न्यू सेडान लॉन्च, जानिए कीमत

>> कंपनी ने दावा किया है कि iQube को सिंगल चार्ज करने का खर्च 19 रुपए है। इसका iQube ST मॉडल 4 घंटे और 6 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। इसके बाद इसे 145Km तक चलाया जा सकता है। यानी आप डेली 30Km चलते हैं, तब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सप्ताह में 2 बार चार्ज करना होगा। दो बार चार्ज करने का खर्च 37.50 रुपए होगा। यानी महीने का खर्च औसतन 150 रुपए होता है। यानी हर दिन का खर्च 3 रुपए होगा। वहीं, दो बार चार्जिंग पर इसकी रेंज 290Km हो जाएगी। यानी इस खर्च पर हर दिन औसतन 30Km आराम से चला सकते हैं।

(मंजू कुमारी)