TVS Jupiter: भारत में स्कूटर सेगमेंट में दूसरे नंबर पर काबिज टीवीएस जूपिटर का नया वेरिएंट जल्द ही देखने को मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक, टीवीएस मोटर्स जूपिटर 110 मॉडल पर तेजी से काम कर रही है। अभी महाराष्ट्र में इस स्कूटर की टेस्टिंग चल रही है। जुपिटर 110 को मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी और आकर्षक बनाया गया है।
होंडा एक्टिवा 6G को देगा टक्कर
संभव है कि कंपनी इसके डिज़ाइन में बदलाव के साथ-साथ कुछ नए कलर को शामिल करे। बता दें कि मौजूदा ज्यूपिटर 110 का डिज़ाइन बहुत पुराना है। इसे लेटेस्ट लुक के लिए बदलाव होगा। यह स्कूटर होंडा एक्टिवा 6G को टक्कर देगा।
नए जुपिटर स्कूटर में क्या मिलेगा?
- कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी टीवीएस ज्यूपिटर 110 में नया टेल लाइट सेटअप मिल सकता है। अगर ब्रांड एलईडी सेटअप का ऑप्शन चुनता है, तो इसे शानदार लुक मिलेगा। अपडेटेड टीवीएस मॉडल में मौजूदा मॉडल जैसा ही इंजन और हार्डवेयर मिलेगा।
- इसमें 109.7cc, एयर-कूल्ड इंजन होगा, जिसका आउटपुट 7.77bhp और 8.8Nm होगा। यह CVT ट्रांसमिशन सिस्टम से जुड़ा हुआ है। हार्डवेयर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक के साथ दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक शामिल हो सकते हैं।
देश में जुपिटर की बिक्री 8 लाख यूनिट के पार
टीवीएस जुपिटर कंपनी के लिए तुर्प का इक्का साबित हुआ है। यह स्कूटर की 110cc और 125cc वेरिएंट्स में बिक्री के साथ यह टीवीएस मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर बन चुका है। टीवीएस मोटर्स (TVS) ने अपने लोकप्रिय स्कूटर जुपिटर (Jupiter) की सेल्स में बंपर ग्रोथ दर्ज की है। इसके साथ ही जुपिटर भारतीय स्कूटर बाजार में 25 फीसदी मार्केट शेयर हासिल कर चुकी है। जुपिटर लॉन्चिंग के करीब एक दशक बाद टीवीएस की कुल घरेलू बिक्री 64.3 लाख यूनिट्स को पार कर गई।
10 साल में 80 हजार से अधिक जुपिटर एक्सपोर्ट
- बता दें कि पिछले दशक में टीवीएस की 10 मिलियन स्कूटर बिक्री में जुपिटर और जुपिटर 125 का योगदान 63 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा कंपनी ने वित्त वर्ष 2014 से 2024 के बीच 80,000 से अधिक जुपिटर का एक्सपोर्ट भी किया है। जुपिटर की 110cc और 125cc वेरिएंट्स में बिक्री के साथ यह टीवीएस का सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर बन चुकी है।
- टीवीएस जुपिटर ने वित्त वर्ष 2024 में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ बिक्री आंकड़े दर्ज किए हैं, जिसमें 8,44,863 यूनिट्स बेची गईं। यह पिछले वित्त वर्ष की 7,29,546 यूनिट्स सेल्स की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है। जुपिटर के लॉन्च के करीब एक दशक बाद टीवीएस की कुल घरेलू बिक्री 64.3 लाख यूनिट्स के पार हो चुकी है।
(मंजू कुमारी)