TVS Sales: देश में टीवीएस जुपिटर की बिक्री 8 लाख यूनिट के पार, सालभर में 16% ज्यादा स्कूटर बिके

TVS Sales: देश की नामी ऑटोमोबाइल कंपनी टीवीएस मोटर्स (TVS) ने अपने लोकप्रिय स्कूटर जुपिटर (Jupiter) की सेल्स में बंपर ग्रोथ दर्ज की है। इसके साथ ही जुपिटर भारतीय स्कूटर बाजार में 25 फीसदी मार्केट शेयर हासिल कर चुकी है। जुपिटर लॉन्चिंग के करीब एक दशक बाद टीवीएस की कुल घरेलू बिक्री 64.3 लाख यूनिट्स को पार कर गई है।
10 साल में 80 हजार से अधिक जुपिटर एक्सपोर्ट
बता दें कि पिछले दशक में टीवीएस की 10 मिलियन स्कूटर बिक्री में जुपिटर और जुपिटर 125 का योगदान 63 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा कंपनी ने वित्त वर्ष 2014 से 2024 के बीच 80,000 से अधिक जुपिटर का एक्सपोर्ट भी किया है। जुपिटर की 110cc और 125cc वेरिएंट्स में बिक्री के साथ यह टीवीएस का सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर बन चुकी है।
2024 में जुपिटर की बेस्ट-एवर सेल्स हुई
टीवीएस जुपिटर ने वित्त वर्ष 2024 में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ बिक्री आंकड़े दर्ज किए हैं, जिसमें 8,44,863 यूनिट्स बेची गईं। यह पिछले वित्त वर्ष की 7,29,546 यूनिट्स सेल्स की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है। जुपिटर के लॉन्च के करीब एक दशक बाद टीवीएस की कुल घरेलू बिक्री 64.3 लाख यूनिट्स के पार हो चुकी है।
टीवीएस के अन्य प्रोडक्ट्स
टीवीएस के अन्य उत्पादों की बिक्री में ये प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं।
Raider 125: 4,78,443 यूनिट्स
XL: 4,81,803 यूनिट्स
Apache: 3,78,112 यूनिट्स
NTorq 125: 3,31,865 यूनिट्स
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS