TVS Motor Sales: भारत की प्रमुख टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर निर्माता ऑटो कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3) का रिजल्ट जारी कर दिया है। कंपनी ने इस अवधि में करीब 610 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट रिकॉर्ड किया, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 20% अधिक है।
बिक्री और आय में जबरदस्त बढ़ोतरी
टीवीएस मोटर ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि बिक्री में मजबूती के कारण कंपनी का शुद्ध लाभ 609.35 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो एक साल पहले 509.61 करोड़ रुपये था। कंपनी की इंटीग्रेटेड ऑपरेटिंग इनकम भी बढ़कर 11,134.63 करोड़ रुपए हो गई, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 10,113.94 करोड़ रुपये थी।
ये भी पढ़ें...भारतीय बाजार में अगले महीने लॉन्च होगी Aprilia Tuono 457, जानें प्राइस और फीचर्स
वाहन बिक्री के आंकड़े क्या हैं?
टीवीएस मोटर की कुल बिक्री 10% बढ़कर 12.12 लाख यूनिट तक पहुंच गई, जबकि एक साल पहले यह 11.01 लाख यूनिट थी।
मोटरसाइकिल सेल्स: 6% बढ़कर 5.56 लाख यूनिट
स्कूटर सेल्स: 22% बढ़कर 4.93 लाख यूनिट
तिपहिया वाहनों की बिक्री: 29,000 यूनिट (पिछले साल 38,000 यूनिट)
ये भी पढ़ें...कंपनी ने इस SUV का रेड डार्क एडिशन किया लॉन्च, जानिए कितनी रखी कीमत
इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल में बंपर इजाफा
टीवीएस मोटर के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी शानदार ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी ने 76,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे, जो पिछले साल की समान तिमाही के 48,000 यूनिट की तुलना में 57% अधिक है। कुल मिलाकर, टीवीएस मोटर ने तीसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है और बिक्री के साथ-साथ मुनाफे में भी शानदार वृद्धि दर्ज की है।
(मंजू कुमारी)