TVS iQube Unveils: टीवीएस ने एक इवेंट में अपने पॉपुलर आईक्यूब (TVS iQube ) इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वैरिएंट लॉन्च किया है। आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर अब 3 बैटरी पैक ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसमें एक नया 2.2 kWh यूनिट पैक शामिल किया गया है। इसके अलावा, 3.4 kWh और 5.1 kWh बैटरी पैक ऑप्शन भी शामिल हैं। इन वैरिएंट की कीमतें 85,000 रुपए से 1.38 लाख तक हैं। अब आईक्यूब को 5 वैरिएंट में खरीद पाएंगे। नए वैरिएंट की डिलीवरी जल्द ही शुरू की जाएगी। आईक्यूब भारत का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है।
एंट्री लेवल में 2.2 kWh का बैटरी पैक
TVS आईक्यूब के एंट्री-लेवल वैरिएंट को 2 बैटरी पैक में खरीद सकते हैं। इसमें नया 2.2 kWh और एक 3.4 kWh ऑप्शन शामिल है। ये सिंगल चार्ज पर 75Km तक की रेंज देता है। इसमें 5-इंच कलर TFT स्क्रीन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, क्रैश और टो अलर्ट, वॉलनट ब्राउन और पर्ल व्हाइट सहित दो नए कलर में आता है। वहीं, इसके साथ 950W चार्जर मिलता है, जो 2 घंटे के स्कूटर को चार्ज करने का दावा करता है।
3.4 kWh वैरिएंट की रेंड 100Km
आईक्यूब ने नया 3.4 kWh वैरिएंट भी लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपए है। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 100Km है। इसकी टॉप स्पीड 78Km/h है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच कलर TFT स्क्रीन, एलेक्सा के साथ इंटीग्रेटेड वॉयस असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज, 100 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स, 32 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज और बहुत कुछ मिलता है।
टॉप वैरिएंट की रेंज 150Km
आईक्यूब के टॉप वैरिएंट में 5.1 kWh बैटरी पैक मिलता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपए है। सिंगल चार्ज पर ये 150Km की रेंज का दावा करता है। ST वैरिएंट को 4 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इनमें कॉपर ब्रॉन्ज मैट, कोरल सैंड सैटिन, टाइटेनियम ग्रे मैट और स्टारलाइट ब्लू शामिल हैं। इसमें छोटे बैटरी पैक के साथ एक ही वैरिएंट के साथ पेश की जाने वाली अधिकांश फीचर्स शामिल हैं।
(मंजू कुमारी)