Royal Enfield Bullet 350 New Color Variants: भारत में 350 सीसी से लेकर 650 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने बुलेट लवर्स को नए साल में बड़ा तोहफा दिया है। इस आइकॉनिक बाइक के दो नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। जी हां, रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 अब मिलिट्री सिल्वर रेड और मिलिट्री सिल्वर ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च कर दी गई है। इनकी प्राइस 1 लाख 79 हजार रुपए है।

रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 की नई मिलिट्री सिल्वर रेड और मिलिट्री सिल्वर ब्लैक कलर को मिलिट्री और ब्लैक गोल्ड वेरिएंट्स के बीच में प्लेस किया है। इसमें टैंक और साइड में हैंड-पेंटेड सिल्वर पिनस्ट्राइप्स, सिंगल चैनल एबीएस, 300 एमएम का फ्रंट डिस्क ब्रेक, 153 एमएम का रियर ड्रम ब्रेक्स जैसी खूबियां हैं। 

आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के कुल मिलाकर 4 वेरिएंट्स हैं, जिनमें एंट्री लेवल बुलेट 350 मिलिट्री रेड और मिलिट्री ब्लैक कलर वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,73,562 रुपए है। इसके बाद न्यूली लॉन्च मिलिट्री सिल्वर रेज और मिलिट्री सिल्वर ब्लैक वेरिएंट हैं, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,79,000 रुपए है। इसके बाद बुलेट 350 स्टैंडर्ड मैरून और स्टैंडर्ड ब्लैक वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,97,436 रुपए है। टॉप मॉडल बुलेट 350 ब्लैक गोल्ड की एक्स शोरूम प्राइस 2,15,801 रुपए है।

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बुलेट 350 में 349 सीसी का नया इंजन लगा है, जो कि 20.4 पीएस की मैक्सिमम पावर और 27 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। 195 किलोग्राम वजनी इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। माइलेज के साथ ही फीचर्स के मामले में भी यह बाइक काफी अच्छी है। बुलेट 350 का मुकाबला नई जावा 350 के साथ ही होंडा हाइनेस और येजदी स्क्रैम्बलर जैसी गाड़ियों से है।