Logo
अल्ट्रावायलेट ने भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर टेसेरैक्ट लॉन्च किया है। कंपनी ने लॉन्च के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी।

Ultraviolette Tesseract receives 50,000 bookings: अल्ट्रावायलेट ने भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर टेसेरैक्ट लॉन्च किया है। कंपनी ने लॉन्च के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी। अब कंपनी ने बताया है कि उसे 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। अल्ट्रावायलेट ने पहले स्लॉट के बाद एक्स्ट्रा 30,000 बुकिंग के लिए टेसेरैक्ट की 1.2 लाख रुपए की कीमत बढ़ा दी है। भारतीय बाजार में ये अपने तरह का अनोखा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ये स्लाइलिश और बल्की नजर आता है।

3 बैटरी पैक ऑप्शन मिलेंगे
बात करें इस स्कूटर की डिलीवरी की तो कंपनी टेसेरैक्ट की डिलीवरी 2026 की पहली तिमाही में शुरू होगी। कंपनी ने इसे 3 कलर ऑप्शन डेजर्ट सैंड, सोनिक पिंक और स्टील्थ ब्लैक में पेश किया है। अल्ट्रावायलेट टेसेरैक्ट को तीन बैटरी ऑप्शन 3.5kWh, 5kWh और 6kWh मिलेंगे। वहीं, इसमें 20.1bhp पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। इसमें फुल हेलमेट रखने के लिए 34 लीटर अंडरसीट स्टोरेज भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें... इस मोटरसाइकिल पर मिल रहा ₹30000 का डिस्काउंट, 31 मार्च तक मिलेगा फायदा

बड़ा TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले
अब बात करें इसके फीचर्स की तो कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई फीचर्स से लैस किया है। एक्सेसरीज की सूची में आगे और पीछे कैमरे के साथ दोहरे रडार शामिल हैं जो ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ओवरटेक अलर्ट और टक्कर अलर्ट को सक्षम करते हैं। इसके अलावा, इसमें फ्लोटिंग DRLs के साथ डुअल LED-प्रोजेक्टर हेडलैंप और कनेक्टिविटी सूट और राइड एनालिटिक्स के साथ एक बड़ा TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले है।

ये भी पढ़ें... अब सिर्फ 1 सेकंड में 1Km से ज्यादा चलने के लिए चार्ज होगी कार, कंपनी लाई टेक्नोलॉजी

नेविगेशन, म्यूजिक भी दिया
इस स्कूटर में कीलेस एक्सेस, पार्क असिस्ट, हिल होल्ड, क्रूज कंट्रोल, नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और भी बहुत कुछ मिलता है। टेसरैक्ट में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक सेटअप के साथ 14-इंच के पहिए दिए हैं। इसके सेफ्टी नेट में डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला ओला, टीवीएस, बजाज और एथर के प्रीमियम स्कूटर से होगा।

(मंजू कुमारी)

5379487