Updated Suzuki Burgman spotted testing for the first time: सुजुकी का मैक्सी स्कूटर बर्गमैन के अपडेटेड भारी-भरकम कवर वाला टेस्ट म्यूल वर्जन के साथ पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बर्गमैन में नए एक्सेस की तरह ही रीडिजाइन और पावरट्रेन अपग्रेड की सुविधा होने की संभावना है। इस अपडेट के साथ माना जा रहा है कि बर्गमैन के डिजाइन में इवोल्यूशनरी अपडेट देखने को मिलेंगे। पिछले मॉडल की तुलना में 2025 एक्सेस में जो बदलाव देखे थे ये उसी तरह के हो सकते हैं।
अपडेटेड मॉडल में नया डिजाइन मिलेगा
इस बर्गमैन टेस्ट म्यूल की ब्रेक लाइट एवेनिस के समान प्रतीत होती है, लेकिन स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि डिस्प्ले को आउटगोइंग मॉडल से लिया गया है। इस अपडेट से बर्गमैन के डिजाइन में कुछ बदलाव होने की संभावना है, जिसमें सुजुकी के लेटेस्ट एक्सेस की तरह कुछ फीचर जोड़े जा सकते हैं। यह संभावना है कि अपडेटेड बर्गमैन में एक्सेस की तरह ही पावरट्रेन और चेसिस अपग्रेड होंगे।
ये भी पढ़ें... लॉन्च से पहले डीलर्स के पास पहुंची ये कार, बुकिंग भी हुई शुरू; किआ कार्निवल से होगा मुकाबला
OBD-2B नॉर्म्स के साथ इंजन आएगा
इंजन में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इसका एक संकेत टेस्ट म्यूल पर अलग एग्जॉस्ट मफलर से दिखाई देता है, जो लेटेस्ट एक्सेस से काफी मिलता-जुलता है। सुजुकी ने बर्गमैन को 2018 में लॉन्च किया गया था, तब से यह मैक्सी-स्कूटर काफी हद तक इसमें चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसे हाल ही में OBD-2B मानदंडों और एक नए कलर का अनुपालन करने के लिए एक अपडेट मिला है, लेकिन इसका कम्प्लीट डिजाइन चेंजेस नहीं रहा है।
ये भी पढ़ें... कंपनी ने अपनी न्यू क्लासिक 650 मोटरसाइकिल लॉन्च की, जानिए फीचर्स-कीमत की डिटेल
अभी दो वैरिएंट में आता है मॉडल
बर्गमैन अभी दो वैरिएंट में आता है। इसमें स्ट्रीट की कीमत 95,800 रुपए और स्ट्रीट EX की कीमत 1.16 लाख रुपए है। स्ट्रीट EX में 12-इंच के व्हील मिलते हैं। 2025 एक्सेस लॉन्च होने से पहले इसके टेस्ट म्यूल की तस्वीरें काफी महीनों तक देखी गई थीं। यह पहली बार है जब अपडेटेड बर्गमैन की फोटो सामने आई हैं, इसलिए इसके लॉन्च में कुछ समय लग सकता है। अपडेटेड सुजुकी बर्गमैन जब भी लॉन्च होगा, इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी की जा सकती है।
(मंजू कुमारी)