May Discounts: वोक्सवैगन की तीन कारों के इन मॉडल पर मिल रही बंपर छूट, फटाफट जानें कैसे उठाएं फायदा?

(मंजू कुमारी)
May Discounts: भारत में मशहूर विदेशी कार कंपनी वोक्सवैगन ने कई राज्यों में मई 2024 के लिए बड़े पैमाने पर छूट की पेशकश की है, जिसमें सभी मॉडल- वर्टस, टाइगुन और टिगुआन बंपर डिस्काउंट के साथ लिस्ट किए गए हैं। आप इस महीने (मई 2024 में) नई वोक्सवैगन कार खरीदने पर कितनी बचत कर सकते हैं, जानने के लिए विस्तार से पढ़ें...
वोक्सवैगन वर्टस पर 1.40 लाख रु. तक बचाएं
- वर्टस मिडसाइज सेडान पर इस महीने 1.40 लाख रुपए तक का फायदा मिल रहा है। वेरिएंट के आधार पर Virtus पर 90,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस और मई 2023 यूनिट्स पर 20,000 रुपए का कॉर्पोरेट बेनिफिट दिया जा रहा है। जबकि मई 2024 मॉडल पर मैक्सिमम 30,000 रुपए तक की कम नगद छूट है।
- नई वर्टस दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। एक 115 hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और दूसरा 150 hp, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और यह हुंडई वर्ना, होंडा सिटी और मारुति सियाज़ को टक्कर देगी। VW जल्द ही एक नया सेडान जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट भी पेश करने की तैयारी में है।
वोक्सवैगन टाइगुन पर 1.15 लाख रु. डिस्काउंट
- कंपनी की टाइगुन इस महीने 1.15 लाख रुपए तक के फायदे के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट के मुताबिक, ग्राहक 65,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपए तक कॉर्पोरेट बेनिफिट का फायदा ले सकते हैं। वर्टस की तरह VW डीलर MY2023 और MY2024 दोनों मॉडल की कारों पर यह छूट दे रहे हैं।
- इसमें GT एज ट्रेल जैसे स्पेशल वेरिएंट भी शामिल हैं। टाइगुन अपने पावरट्रेन ऑप्शन को वर्टस के साथ शेयर करती है। यह कार हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देती है। वीडब्ल्यू ने हाल ही में एसयूवी के नए जीटी लाइन और जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट की झलक पेश की है।
वोक्सवैगन टिगुआन पर 1.50 लाख रुपए छूट
भारत में वीडब्ल्यू का प्रमुख मॉडल टिगुआन एसयूवी है, जो इस महीने 1.50 लाख रुपए तक की छूट के साथ मिल सकता है। MY2023 मॉडल पर 75,000 रुपए की नकद छूट और 75,000 रुपए एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। साथ ही 4 साल का मुफ्त सर्विस पैकेज मिलता है, जबकि MY2024 मॉडल पर सिर्फ 50,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। टिगुआन इकलौती 190 hp, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक और VW के 4 मोशन सिस्टम के जरिए सभी व्हील को पॉवर भेजता है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS