Volvo EX30 Safety Rating: वोल्वो की कारें दुनियाभर में अपनी सेफ्टी और टिकाऊपन के लिए जानी जाती हैं। इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए, कंपनी की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Volvo EX30 ने यूरोप की Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। यह इलेक्ट्रिक SUV भारत में भी लॉन्च हो सकती है, जिससे देश में सुरक्षित और उन्नत तकनीक वाली  इलेक्ट्रिक कारों का विकल्प और मजबूत होगा।

Euro NCAP क्रैश टेस्ट: Volvo EX30 डिटेल
यूरोप में कारों की सेफ्टी परखने वाली Euro NCAP ने Volvo EX30 को सभी टेस्ट कैटेगरी में 79 या उससे ज्यादा स्कोर दिया। यह कार सेफ्टी के मामले में वोल्वो की प्रतिबद्धता को एक बार फिर साबित करती है।

1) एडल्ट सेफ्टी: EX30 ने 88/100 स्कोर हासिल किया। फ्रंट इम्पैक्ट के दौरान घुटनों की सुरक्षा को थोड़ा नाकाफी बताया गया, लेकिन अन्य बॉडी पार्ट्स की सुरक्षा बेहतरीन रही।
2) चाइल्ड सेफ्टी: कार ने 85/100 स्कोर के साथ 42 पॉइंट हासिल किए। 6 और 10 साल के बच्चों की सेफ्टी के लिए किए गए टेस्ट में इसे बेहतर रेटिंग मिली। हालांकि, चाइल्ड प्रेजेंस डिटेक्शन सिस्टम की कमी एक कमजोर बिंदु रही।
3) पैदल यात्रियों की सुरक्षा: EX30 ने 79/100 स्कोर किया, जो वोल्वो के उच्च मानकों से थोड़ा कम है।

ये भी पढ़ें...दिल्ली में इस तारीख से लगेगा धांसू कार-बाइक्स का मेला, जानें पूरी डिटेल्स

डिजाइन और सेफ्टी फीचर्स
EX30 साइज में वोल्वो की अन्य महंगी कारों की तुलना में छोटी है, लेकिन यह हाई-टेक और सेफ्टी फीचर्स से लैस है।
साइड इम्पैक्ट: फ्रंट सीट पैसेंजर्स को बेहतरीन सुरक्षा मिली, लेकिन रियर सीट पैसेंजर्स के लिए सुरक्षा अपेक्षाकृत कम रही।
इमरजेंसी एग्जिट: कंपनी ने यह सुनिश्चित किया है कि पानी में डूबने जैसी आपात स्थितियों में दरवाजे और खिड़कियों से बाहर निकलने का विकल्प सुरक्षित हो।

ये भी पढ़ें...2019 से पहले की सभी गाड़ियों में हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) अनिवार्य, ये रही डेडलाइन?

भारत में लॉन्च और प्राइस
Volvo EX30 की अमेरिकी कीमत $44,900 (करीब 38 लाख रुपए) है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार 2025 के मिड तक भारत में लॉन्च हो सकती है। Volvo EX30 भारत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकती है। बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स, मजबूत निर्माण, और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ यह कार उन ग्राहकों को आकर्षित करेगी, जो सुरक्षा और पर्यावरण के प्रति जागरूक हैं।

(मंजू कुमारी)