Logo
साल 2025 के लिए वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर (WCOTY) में वर्ल्ड लग्जरी कार का अवॉर्ड वोल्वो EX90 ने जीत लिया। वोल्वो ग्रुप के लिए यह तीसरा वर्ल्ड कार अवॉर्ड भी है।

Volvo EX90 Wins 2025 World Luxury Car Award: साल 2025 के लिए वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर (WCOTY) में वर्ल्ड लग्जरी कार का अवॉर्ड वोल्वो EX90 ने जीत लिया। वोल्वो ग्रुप के लिए यह तीसरा वर्ल्ड कार अवॉर्ड भी है। वोल्वो XC60 2018 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर थी। वोल्वो कार्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हाकन सैमुएलसन ने कहा कि हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि EX90 को वह पहचान मिली है जिसकी वह हकदार है। यह मुश्किल कॉम्पटीशन था, लेकिन यह अवॉर्ड साबित करता है कि EX90 दुनियाभर के कुछ सबसे अधिक डिमांड वाले ग्राहकों को आकर्षित करता है। इस कार ने पोर्श मैकन और पोर्श पैनामेरा को पीछे छोड़ दिया।

30 मिनट में 80% चार्ज, 480Km की रेंज
वोल्वो EX90 एक ट्विन-मोटर, ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन के साथ दो लेवल के आउटपुट के साथ उपलब्ध है। ट्विन मोटर मॉडल 408 bhp का पावर और 770 Nm का टार्क जनरेट करता है। जबकि परफॉर्मेंस मॉडल 517 bhp का पावर और 910 Nm का टार्क जेनरेट करता है। दोनों मॉडलों की टॉप स्पीड 180kph तक है। इस फ्लैगशिप मॉडल में 111kWh की बैटरी दी है, जो सिंगल चार्ज पर 480Km का दावा करती है। यह 30 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है।

ये भी पढ़ें... भारत में तैयार होंडा की इस कार को JNCAP में मिली 5-स्टार रेटिंग, देखें डिटेल

रियल टाइम 360-डिग्री व्यू मिलेगा
इस इलेक्ट्रिक SUV में कार के हाई-परफॉर्मेंस कोर कंप्यूटर से जुड़े कैमरे, रडार और लिडार जैसे सेंसर द्वारा सक्षम सुरक्षा इसकी ढाल का काम करते हैं। इसे एनवीडिया ड्राइव वॉल्वो कार्स का इन-हाउस सॉफ्टवेयर चलाता है जो दुनिया का रियल टाइम 360-डिग्री व्यू पेश करने का दावा करता है। वोल्वो EX90 पर 0.29Cd के ड्रैग मल्टीपल का दावा करती है। वोल्वो का दावा है कि वोल्वो EX90 पहले की किसी भी वोल्वो कार की तुलना में ज्यादा सुरक्षा देती है।

ये भी पढ़ें... हर टू-व्हीलर के साथ दो हेलमेट देने का नियम, राहवीर योजना एक्सीडेंट वालों की बचाएगी जान

5G कनेक्शन और 25-स्पीकर से लैस
वोल्वो EX90 के इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन में 14.5-इंच की वर्टिकल टचस्क्रीन दी है। इसमें वोल्वो का गूगल बेस्ड इंफोटेनमेंट है। SUV को ओवर-द-एयर (OTA ) अपडेट मिलेगा। स्टैंडर्ड तौर पर इसमें 5G कनेक्शन भी मिलता है। इस समय इसका एकमात्र टॉप-स्पेक अल्ट्रा ट्रिम वैरिएंट उपलब्ध है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, 25-स्पीकर बोवर्स और विल्किंस ऑडियो सिस्टम जैसे डिवाइसेज मिलते हैं, जिसमें डॉल्बी एटमॉस और स्पीकर्स को हेडरेस्ट में इंटीग्रेट किया जाता है। इलेक्ट्रिक SUV को स्टैंडर्ड तौर पर एक फोन की टेक्नोलॉजी मिलती है। इसमें आपके स्मार्टफोन चाबी का काम करेगा।

(मंजू कुमारी)
 

5379487