Logo
फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में CBU रूट के जरिए नई प्रीमियम व्हीकल पेश करने के लिए तैयार है। ये व्हीकल भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे।

VW Golf GTI and Tiguan R Line Listed On Official Website: फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में CBU रूट के जरिए नई प्रीमियम व्हीकल पेश करने के लिए तैयार है। ये व्हीकल भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे। खासकर जिन ग्राहकों को स्पीड और परफॉर्मेंस चाहिए, उनकी डिमांड इनसे पूरी हो सकती है। इसमें गोल्फ GTI और टिगुआन आर-लाइन शामिल है। ये व्हीकल भारत के लिए फॉक्सवैगन की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्डेट हो चुके हैं। वर्ल्ड फैमस और आइकॉनिक फॉक्सवैगन गोल्फ GTI भारतीय बाजार में अपनी जगह बना रही है। माना जा रहा है कि इन्हें 2025 की दूसरी तिमाही के आसपास लॉन्च किया जाएगा। इन्हें जल्द भी लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि हाल ही में गोल्फ GTI को भारत में देखा गया था।

ये भी पढ़ें... पहली बार इस 7-सीटर कार का फेसलिफ्ट मॉडल नजर आया, कीमत सिर्फ 6 लाख रुपए

गोल्फ GTI के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

>> फॉक्सवैगन गोल्फ GTI को पहली बार भारत में लॉन्च किया जा रहा है। यहां इसके पॉपुलर होने की संभावना है। यह अपने 2.0L TSI टर्बो पेट्रोल इंजन (EA888 evo4) के कारण काफी दमदार साबित होगी। यह इंजन 261 bhp की अधिकतम पावर और 370 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे बिजली की गति से चलने वाले 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन यूनिट से जोड़ा जाएगा। इसकी टॉप स्पीड इलेक्ट्रॉनिक रूप से 250 किमी/घंटा तक सीमित है। यह सिर्फ 5.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यह एक FWD व्हीकल है।

>> इसमें स्पोर्टी और पूरी तरह से इंडीपेंडेंड फ्रंट और रियर सस्पेंशन सेटअप है। ग्लोबल मार्केट में इसमें स्टैंडर्ड तौर पर फ्रंट लॉकिंग डिफरेंशियल भी मिलता है, जो बेहतरीन ट्रैक्शन और कॉर्नरिंग कैपेसिटी प्रदान करता है। एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स, बड़ी ग्रिल, 18-इंच रिचमंड ब्लैक एलॉय व्हील्स, GTI बैज, रेड एक्सेंट, डुअल एग्जॉस्ट टिप्स और बहुत कुछ शामिल हैं। अंदर की तरफ, एक फ्री-स्टैंडिंग 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, हीटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जिंग पैड, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और बहुत कुछ मिलेगा।

ये भी पढ़ें... कंपनी इस मोटरसाइकिल पर दे रही 15000 रुपए का डिस्काउंट, 31 तक मिलेगा फायदा

टिगुआन आर-लाइन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

>> भारत में बेची जाने वाली सेकंड जनरेशन की टिगुआन की तुलना में अपकमिंग थर्ड जनरेशन की टिगुआन आर-लाइन में डिजाइन, फीचर्स और इक्युपमेंट के मामले में एक बड़ा अपग्रेड है। शुरुआत के लिए यह फॉक्सवैगन की नई डिजाइन लेंग्वेज को फॉलो करती है। ये सेकेंड जनरेशन के मॉडल पर स्केलपेल शार्प डिजाइन लेंग्वेज की तुलना में काफी अधिक सुडौल और सुखदायक है। आर-लाइन मॉडल खास तौर से टॉप-स्पेक ट्रिम है। ये ज्यादा स्पोर्टी नजर आता है। यह वही 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन शेयर करेगा, जो 7-स्पीड DSG से जोड़ा गया है।

>> एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें IQ.Light मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, बोल्ड ग्रिल, 20-इंच एलॉय व्हील्स, 3D LED टेल लाइट्स, फ्लोइंग लाइन्स, बेहतर लुक के लिए क्रोम एक्सेंट, रूफ रेल्स, रियर प्राइवेसी ग्लास, ADAS सूट और बहुत कुछ शामिल हैं। अब बात करें इसके इंटीरियर की तो यह गोल्फ R के साथ कई कम्पोनेंट को शेयर करेगी। इसमें 12.9-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.2-इंच वर्चुअल कॉकपिट और बहुत कुछ शामिल है। खास तौर से टिगुआन आर-लाइन में मसाजिंग सीटें, ट्रिपल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और बहुत कुछ मिलेगा।

(मंजू कुमारी)

jindal steel jindal logo
5379487