Logo
Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 सीरीज के बाद अब नई इलेक्ट्रिक एसयूवी YU7 को पेश करने की तैयारी में है। कंपनी ने इस अपकमिंग कार की आधिकारिक तस्वीरें साझा की है।

Xiaomi YU7 Launch Soon: शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 सीरीज के बाद अब नई इलेक्ट्रिक एसयूवी YU7 की आधिकारिक तस्वीरें जारी की हैं। कंपनी के सीईओ लेई जून (Xiaomi CEO Lei Jun) ने इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की जानकारी दी है। यह एसयूवी Xiaomi SU7 के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसका डिजाइन भी इससे प्रेरित है।

YU7 का डिजाइन और डाइमेंशन्स
चीन के इंडस्ट्री और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय की वेबसाइट पर इस कार की कुछ डिटेल्स सामने आई हैं, जो इस प्रकार है:

  • लंबाई: 4999mm
  • चौड़ाई: 1996mm
  • ऊंचाई: 1600mm
  • व्हीलबेस: 3000mm
  • वजन: 2405 किग्रा (कुल वजन 2855 किग्रा)
  • टायर स्पेसिफिकेशन: 245/55R19, 245/50R20, फ्रंट 245/45 R21 और रियर 275/40 R21

इसका डिजाइन स्पोर्टी और रग्ड लुक का शानदार मिश्रण है। स्लोपिंग रूफलाइन इसे एक प्रीमियम टच देती है, जबकि सेगमेंटेड वेस्टलाइन इसके लुक को और आकर्षक बनाती है। एयरोडायनामिक ग्रूव्स और फ्लश पॉप-अप डोर हैंडल इसकी आधुनिकता को दर्शाते हैं।

पावरफुल मोटर और बैटरी
Xiaomi YU7 में Suzhou Huichuan United Power System Co., Ltd. द्वारा निर्मित डुअल-मोटर सिस्टम दिया गया है।

  • फ्रंट मोटर की पावर: 220kW
  • रियर मोटर की पावर: 288kW

यह पावर Xiaomi SU7 Max मॉडल की तुलना में अधिक है, जिसमें 275kW पावर है। यह कार टर्नरी लिथियम-आयन बैटरी से लैस होगी, लेकिन बैटरी की क्षमता का खुलासा अभी नहीं किया गया है।  साथ ही कंपनी ने इस बात की भी पुष्टि नहीं की है कि कार की रेंज क्या होगी।

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा ने फिर बाजी मारी, महीनेभर में बेच डाली 15 हजार गाड़ियां; ये हैं टॉप-10 SUVs

लॉन्च टाइमलाइन
शाओमी के सीईओ लेई जून ने कहा कि कंपनी बड़े पैमाने पर रोड टेस्ट कर रही है ताकि सभी खामियों को समय रहते दूर किया जा सके और बेहतर प्रोडक्ट बाजार में पेश किया जा सके। Xiaomi YU7 को जून या जुलाई 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही शाओमी के ईवी फैक्ट्री के दूसरे चरण का प्रोडक्शन भी शुरू होगा।

News Hub
5379487