Year Ender 2024: सालभर में लॉन्च हुईं कई धांसू SUVs, लेकिन इन 8 को ग्राहकों ने किया सबसे ज्यादा पसंद

Year Ender 2024: भारत में पारंपरिक गाड़ियों के मुकाबले इलेक्ट्रिक और एसयूवी का क्रेज बढ़ रहा है। मारुति, टाटा, हुंडई और एमजी मोटर्स जैसी कई कंपनियों ने बाजार में दमदार फीचर्स वाली एसयूवी पेश की हैं।;

By :  Desk
Update:2024-12-20 22:43 IST
SUV launches 2024SUV launches 2024
  • whatsapp icon

Year Ender 2024: भारत में SUVs का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है और अब बहुत से लोग हैचबैक या सेडान की जगह पर एसयूवी खरीदना पसंद कर रहे हैं। यह ट्रेंड देखते हुए 2024 में कई नई और अपडेटेड SUVs भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं। यहां आपको इस साल बाजार में उतरीं चर्चित SUVs की डिटेल प्रदान की जा रही है...

1) 2024 Hyundai Creta
कीमत: 11 लाख से 20.29 लाख रुपए तक।
लॉन्च डेट: 16 जनवरी
नई डिजाइन और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ। इसमें ड्यूल 10.25 इंच डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल-ज़ोन एसी, 360-डिग्री कैमरा और ADAS जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं।

2) Mahindra Thar Roxx
कीमत: 13 लाख से 22.49 लाख रुपए तक।
लॉन्च डेट: 15 अगस्त
इसमें नया डिजाइन और मॉडर्न इंटीरियर्स शामिल हैं। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग के फीचर्स दिए गए हैं। इसे 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में लाया गया है।

3) Skoda Kushaq
कीमत: 7.89 लाख से 14.40 लाख रुपए तक।
लॉन्च डेट: 6 नवंबर
इसमें 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सिंगल-पैन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग के फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें...कंपनी ऑटो एक्सपो में ला रही ये 2 नई कार, इसमें एक सस्ती हैचबैक दूसरी सेडान

4) Mahindra XUV 3XO
कीमत: 7.79 लाख से 15.48 लाख रुपए तक।
लॉन्च डेट: 29 अप्रैल
इसमें नए डिजाइन और इंटीरियर्स के साथ कई अपडेट्स दिए गए हैं। इसमें टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट यूनिट, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS जैसी फीचर्स शामिल हैं।

5) Tata Curvv
कीमत: 10 लाख से 19 लाख रुपए तक।
लॉन्च डेट: 7 अगस्त
इसमें तीन इंजन ऑप्शन 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ। इसमें पावर टेलगेट विद जेस्चर कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और ADAS जैसी एडवांस फीचर्स शामिल हैं।

6) Citroen Basalt
कीमत: 8 लाख से 13.95 लाख रुपए तक।
लॉन्च डेट: 9 अगस्त
इसमें 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।

7) 2024 Nissan Magnite
कीमत: 5.99 लाख से 11.50 लाख रुपए तक।
लॉन्च डेट: 4 अक्टूबर
इसमें नए alloy wheels, 8 इंच का टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, और 360-डिग्री कैमरा जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें...इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी बढ़ा रही शोरूम नेटवर्क, अब राजस्थान के इस शहर में बिकेगी Rorr EZ

8) 2024 Hyundai Alcazar
कीमत: 14.99 लाख से 21.54 लाख रुपए तक।
लॉन्च डेट: 9 सितंबर 
इसमें इलेक्ट्रिक बॉस मोड, दोनों पंक्तियों के लिए वायरलेस फोन चार्जर्स और ADAS जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसे टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में लाया गया है।

(मंजू कुमारी)

 

Similar News