Logo
Electric Scooter: यो बाइक्स ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है, जो एक बार चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटे है।

Yo Trust Drift Hx Electric Scooter Launch: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में जबरदस्त रूप से तेजी देखने को मिल रही है। यही कारण है कि ऑटो कंपनियां मार्केट में एक के बाद एक धांसू EV पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में एक नई कंपनी यो बाइक्स (Yo Bykes) ने अहमदाबाद में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करके बाजार में हलचल मचा दी है। कंपनी की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किलोमीटर तक की रेंज और 65 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है। Yo Bykes की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Yo Trust Drift Hx है। आइए इसकी खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Yo Trust Drift Hx: फीचर्स
इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5kW BLDC मोटर है जिसे 2.65 kW लिथियम-आयन बैटरी पैक से जोड़ा गया है। कंपनी दावा करती है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर तक चलता है। साथ ही स्पीडे को लेकर दावारा किया गया है कि स्कूटर 65 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से भागने में सक्षम है। यह केवल 3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ कर लेता है। 180-265V एसी चार्जर के माध्यम से बैटरी को 4-5 घंटे में रिचार्ज किया जा सकता है।

Yo Trust Drift Hx Electric Scooter Features
Yo Trust Drift Hx Electric Scooter Features

95 किलोग्राम का वजन, ट्रस्ट ड्रिफ्ट एचएक्स टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक स्विंगआर्म-लिंक्ड रियर मोनो-शॉक के साथ आता है। सेफ्टी के लिए यो बाइक्स के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 130mm फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें स्वचालित हेडलैंप, कई राइडिंग मोड, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट और रिवर्स मोड जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

कंपनी के CEO का बयान
यो बाइक्स प्राइवेट लिमिटेड के CEO प्रदीप कावदिया ने कहा, “यो बाइक्स आगामी वित्तीय वर्ष में लो स्पीड और हाई स्पीड वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की एक व्यापक रेंज पेश करने के लिए तैयार है। इस रणनीतिक विस्तार का उद्देश्य न केवल प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो को मजबूत करना है, बल्कि समग्र वाहन की बिक्री को बढ़ावा देना है।”

5379487