ZELIO Ebikes: स्वदेशी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ZELIO Ebikes एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीज़र भी जारी कर दिया है, जिसे X-MEN 2.0 नाम दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खासतौर पर रोजमर्रा के काम और डेली कम्यूट के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इस नए स्कूटर की लॉन्चिंग डेट भी तय कर दी है और यह 12 नवंबर को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा।

X-MEN की सफलता के बाद नया मॉडल
ZELIO ने बताया कि X-MEN मॉडल की बड़ी सफलता के बाद X-MEN 2.0 को पेश किया जा रहा है। इसे बेहतर कम्यूटिंग एक्सपीरियंस के लिए डिज़ाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में एडवांस फीचर्स और अधिक एफिशियंसी होगी, जिससे डेली यूजर्स को बेहतरीन अनुभव मिलेगा।

X-MEN 2.0 की खासियतें
कंपनी ने बताया कि X-MEN 2.0 को कई शहरों से आ रही ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हर तरह के उपयोगकर्ताओं के लिए उपयुक्त है, चाहे वे स्कूल और कॉलेज के छात्र हों, ऑफिस जाने वाले हों या फिर शहरी क्षेत्र में यात्रा करने वाले अन्य यात्री। यह एक लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जो फुल चार्ज पर 100 किमी तक की रेंज प्रदान करने का दावा करता है।

12 नवंबर को लॉन्च होगा
ZELIO ने घोषणा की है कि X-MEN 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर 12 नवंबर को सभी ZELIO Ebikes के डीलरशिप शोरूम पर उपलब्ध होगा। लॉन्चिंग इवेंट में स्कूटर के सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का खुलासा किया जाएगा। X-MEN 2.0 को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह है और लॉन्च के बाद इसे लेकर और अधिक जानकारी सामने आएगी।

(मंजू कुमारी)