Logo
Electric Scooter: Zelio Gracy i इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कम होने की वजह से इसे गरीब वर्ग के लोग भी आसानी से अपना बना सकते हैं। सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।

Electric Scooter: भारतीय ऑटो मार्केट में मौजूदा समय में हर वर्ग के लोग पेट्रोल और डीजल की महंगाई के कारण सस्ती से सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटरों को खरीदना चाहते हैं। ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल बाजार में उपलब्ध है। Zelio Gracy i एक लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें आपको कमाल के फीचर्स और साथ ही काफी दमदार ड्राइविंग रेंज भी मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कम होने की वजह से इसे गरीब वर्ग के लोग भी आसानी से अपना बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स...
स्कूटर के शानदार फीचर्स
Zelio Gracy i इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको USB पोर्ट, अलॉय व्हील्स, पार्किंग गियर, DRL, हाइड्रॉलिक सस्पेंशन, फ्रंट डिस्क ब्रेक, सेंटर लॉक सिस्टम, एंटी-थेफ्ट अलार्म, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, स्प्लिट सीट, फेयरिंग पर टर्न इंडिकेटर्स, अलॉय व्हील्स और शार्प-लुकिंग ट्विन हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

स्कूटर की बैटरी और रेंज?
Zelio Gracy i इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.34 Kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। इसमें BLDC मोटर भी दिया गया है, जिसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार रफ्तार प्राप्त करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने में 9-10 घंटे का समय लगता है।

कितने वेरिएंट्स में है उपलब्ध?
Zelio Gracy i इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 वेरिएंट्स में आता है, जिसमें शामिल हैं:
Zelio Gracy i 28 Ah 48V, Zelio Gracy i 32 Ah 60V, Zelio Gracy i 28 Ah 60V, Zelio Gracy i 32 Ah 72V, Zelio Gracy i 38 Ah 60V, Zelio Gracy i 38 Ah 72V, Zelio Gracy i 30 Ah 60V मिल रहे हैं। सबसे टॉप वेरिएंट Zelio Gracy i 30 Ah 60V है, जिसकी कीमत 82,273 रुपये है। Zelio Gracy i इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय मार्केट में कीमत 56,825 रुपए से लेकर 82,273 रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।

(मंजू कुमारी) 
 

5379487