Tata पंच को कड़ी टक्कर देती है हुंडई एक्सटर CNG, देखें कीमत और फीचर्स

21 Jul 2024

हुंडई ने हाल ही में भारत में अपनी एक्सटर SUV के CNG वर्जन को लॉन्च किया है

ये कार डुअल CNG सिलेंडर वाली ये हुंडई की पहली गाड़ी है और इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से होने वाला है

कंपनी इस कार को तीन वैरिएंट- S और SX नाइट एडिशन में इसको लॉन्च किया था

वही इसकी कीमत 8.50 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है

वही इसके नाइट एडिशन SX में भी CNG का विकल्प है लेकिन और ये भी दावा करती है की ये 27.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है

कंपनी इस कार में डुअल CNG-सिलेंडर सेटअप दिया है जो बूट में 30-30 लीटर के दो CNG सिलेंडर है

इस सेटअप को टाटा ने पहली बार अल्ट्रोज में इस्तेमाल किया था

वही इस कार में एक्सटर CNG में इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) भी आपको मिलने वाली है

इससे ये फायदा होता है की ये आसानी से पेट्रोल से CNG मोड में आसानी से स्विच हो जाती है

कंपनी इस कार में CNG-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ 3 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी भी ग्राहकों को दे रही है

इस कार का सीधा मुकाबला टाटा पंच के अलावा सिट्रोएन C3, रेनो काइगर, निसान मैगनाइट, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स से होता है