दमदार फीचर्स के साथ Jawa ने बेहद सस्ते में लॉन्च की ये शानदार बाइक, देखें क्या है खूबियां और कीमत

26 Jun 2024

Jawa ने हाल ही में नई बाइक को लॉन्च किया है कंपनी ने इस बाइक नाम जावा 350 Range रखा है

कंपनी ने इस बाइक में तीन वेरियंट में लॉन्च किया है और इसमें कई शानदार फीचर्स के साथ जोड़ा है

फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने अलॉय और स्‍पोक व्‍हील के साथ उतारा है

दमदार फीचर्स के साथ Jawa ने बेहद सस्ते में लॉन्च की ये शानदार बाइक, देखें क्या है खूबियां और कीमत

साथ ही में ड्यूल डिस्‍क ब्रेक, सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्लैट सीट, गोल लाइट्स, डबल कार्डल फ्रेम जैसे दमदार फीचर्स भी आपको मिलेंगे

कंपनी ने इस बाइक में 350 सीसी इंजन के साथ लॉन्च किया है और इसमें छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स के साथ आता है

वही कंपनी के इस बाइक को ओब्सीडियन ब्‍लैक, ग्रे, डीप फॉरेस्‍ट, क्रोम - मैरून, ब्‍लैक, वाइट, मिस्टिक ऑरेंज जैसे कलर में इसको खरीद सकते है

इस बाइक के टॉप वेरियंट को सिर्फ क्रोम - मैरून, ब्‍लैक, वाइट, मिस्टिक ऑरेंज में खरीद सकते है

अगर बात करें इसकी कीमत की तो 1.99 लाख रुपये एक्‍स शोरूम में इसको खरीद सकते है

वही इसको अलॉय व्‍हील्‍स के साथ खरीदने के लिए इसके 2.09 लाख रुपये देने होंगे