भारत में लॉन्च हुआ Kia Sonet का नया GTX वेरिएंट

03 Jul 2024

किआ ने अपनी सोनेट का नया वेरिएंट GTX को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है

कंपनी ने इस वेरिएंट से पहले अप्रैल में HTE(O) और HTK(O) वेरिएंट्स को लॉन्च किया था

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्‍लाइंड व्‍यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, एयर प्‍यूरीफायर, ऑटो हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर्स से लैस किया है

साथ में इसमें 10.25 इंच इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, छह एयरबैग, फोर वे इलेक्ट्रिकली पावर्ड ड्राइवर सीट, 16 इंच क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स भी आपको मिलने वाला है

बात करें इसके इंजन की तो इसमें 1.0 लीटर जीडीआई स्‍मार्ट स्‍ट्रीम 7डीसीटी और 1.5 लीटर सीआरडीआई वीजीटी 6एटी इंजन के साथ इसको खरीद सकते है

कंपनी ने इस कार में सेफ्टी के काफी ध्यान रखा है इसमें ईबीडी, ईएसएस,बीएएस, ईएससी, एचएसी, वीएसएम, फ्रंट ड्यूल एयरबैग, फ्रंट साइड एयरबैग, साइड कर्टेन एयरबैग जैसे फीचर्स मिलने वाले है

वही साथ में ऑल सीट बेल्‍ट रिमाइंडर, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टीपीएमएस, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, Level-1 ADAS जैसे दमदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे

इस कार की कीमत 13.71 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम रखी है