MG लेकर आई 510km की रेंज देने वाली नई कॉन्सेप्ट कार, देखें पूरी जानकारी

15 Jul 2024

MG ने हाल ही में एक नई कॉन्सेप्ट कार को पेश किया है कंपनी ने इसका नाम MG Cyber ​​GTS रखा है

ये कार 1968 MGC GTS सेब्रिंग के रूप में लॉन्च किया था और इस कार ने 1968 में 12 ऑवर्स ऑफ सेब्रिंग जीता था

बात करें इस कार की डिजाइन की तो इसमें कम फ्रंट एंड और लाइटबार एलिमेंट के साथ पीछे की तरफ यूनियन जैक जैसे टेल लैंप के साथ मिलती है

वही ग्राहक इस कार को 2+2 स्पोर्ट्सकार भी कह रहे है इसमें रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप और एक ऑल-इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन किया जाने लगा

हालांकि अभी कंपनी ने इसके पावरट्रेन की कोई जानकारी नही दी है

वही रिपोर्ट के अनुसार इस कार की रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की टॉप स्पीड 195 किमी/घंटा है

वही इसको एक बार फुल चार्ज में करीब 444 किमी तक चलाया जा सकता है

वही इसके ऑल-व्हील ड्राइव की स्पीड 201 किमी/घंटा है और ये सिर्फ 3.2 सेकंड में 100 किमी/घंटा की स्पीड से दौड़ सकती है

इस कार को फुल चार्ज में 510 किमी का ड्राइविंग रेंज देने का दावा है