पोर्शे ने भारत में लॉन्च किये मैकन EV के 2 सस्ते वैरिएंट, देखें रेंज और फीचर्स

20 Jul 2024

हाल ही में पोर्शे ने भारत में मैकन EV के दो नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है इसमें एंट्री-लेवल और 4S वैरिएंट है

इस कार की कीमत अब 1.21 करोड़ रुपए से शुरू होती है इसी साल टर्बो ट्रिम को 1.65 करोड़ रुपए में लॉन्च किया था

पोर्शे की इस कार का सीधा मुकाबला ऑडी Q8 ई-ट्रॉन, मर्सिडीज EQE SUV और BMW iX जैसी शानदार कारों से होने वाला है

बात करे इसके एंट्री-लेवल वैरिएंट की तो इसमें रियर एक्सल पर सिंगल परमानेंट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है

कंपनी ये दावा करती है की ये सिर्फ 5.7 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड से दौड़ सकती है वही इसकी टॉप स्पीड 220kmph है

वही इसके मिड-लेवल मैकन 4S EV में फ्रंट और रियर दोनों एक्सल पर इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लॉन्च किया है

दावे के अनुसार ये सिर्फ 4.1 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड से दौड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 240kph तक जाती है

कंपनी ने इस कार के 3 वेरिएंट में 100kWh का बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है वही इसमें 270kWh का डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है

कंपनी के दावे के अनुसार इसकी रेंज 591 किमी तक जाती है और ये सिर्फ 21 मिनिट में 10 से 80% तक चार्ज हो सकती है