भारत में इस साल Skoda लॉन्च करेगी 3 नई कार, जानें पूरी जानकारी

02 Jul 2024

भारत में Skoda ने हाल ही में Kushaq और Slavia के दामों को अपडेट किया है और इसके साथ ही अब 3 नई कार ही लॉन्च कर सकती है

सबसे पहले नाम आता है Skoda Enyaq iV का ये कार कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है

कंपनी इस कार को साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है वही इसका मुकाबला Hyundai IONIQ 5, Kia EV6 से होने वाला है

इसके बाद नाम आता है New Skoda Octavia का इस कार को अपडेट के साथ मिड-लाइफ फेसलिफ्ट में लॉन्च कर सकती है

हालांकि इसकी लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नही है लेकिन संभावना है की साल के अंत या 2025 के शुरू में लॉन्च हो सकती है

इसके बाद New-Gen Skoda Kodiaq को भी इस साल दिसम्बर तक लॉन्च होने की उम्मीद है

कंपनी इस कार में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है

ये भी कयास लगाये जा रहे है की इसको CBU रूट से यह बेच सकती है और कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा हो सकती है