Tesla की बढ़ सकती है मुश्किलें, जल्द लॉन्च होगी Xiaomi की धाकड़ नई Electric SUV

27 Jun 2024

Xiomi ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था लेकिन अब मार्केट में विस्तार करने का प्लान है

कंपनी के अब दुसरे मॉडल को सड़कों पर टेस्टिंग पर देखा गया है इस कार का कोड नेम MX11 है

कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 थी वही दूसरी कार का नाम भी SU8 हो सकता है

इस कार के साइड में Ferrari Purosangue SUV जैसा ही एक सिल्हूट देखने को मिल सकता है

इसके सामने स्लिम LED हेडलाइट्स और DRLs हैं, जो Xiaomi SU7 की डिजाइन की तरह ही नजर आती है

Xiaomi की ये कूप इलेक्ट्रिक SUV हो सकती है इसमें आपको साइड रियर-व्यू मिरर, साइड कैमरा, पीले ब्रेक कैलीपर्स, 5-स्पोक व्हील भी मिल सकते है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार MX11 में SU7 में इस्तेमाल किए गए कई एलिमेंट इस्तेमाल हो सकते है

कंपनी इस कार को 73.6 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ बाजार में उतार सकती है

इस कार का सीधा मुकाबला टेस्ला जैसी दिग्गज ईवी कंपनियों से हो सकता है