जल्दी ही भारत में लॉन्च होगी ये सीएनजी कारें, लिस्ट में दमदार कारें शामिल

29 Jun 2024

देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के बीच आजकल CNG और इलेक्ट्रिक कारों को जमकर खरीद रहे है

इसी बीच जल्दी ही भारत में Maruti Swift S-CNG को लॉन्च कर सकती है

कंपनी इस कार में 3-सिलेंडर Z12E इंजन के साथ त्योहारी सीजन में इसको लॉन्च कर सकती है

इस कार के बाद सबसे पॉपुलर डिजायर को भी कंपनी सीएनजी विकल्प के साथ लॉन्च हो सकती है

इस कार में कंपनी 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ उतार सकती है हालांकि अभी इसके लॉन्च को लेकर कोई अपडेट नही है

हुंडई भी भारत में Hy-CNG Duo" तकनीक के साथ ट्रेडमार्क के लिए दिया है कंपनी अभी सिंगल CNG सिलेंडर का ही उपयोग करती है

इस नई तकनीक के बाद i20 और Venue जैसी कारों को ट्विन-सिलेंडर CNG के साथ लॉन्च कर सकती है

Tata भी जल्दी ही भारत में Nexon iCNG को साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है

कंपनी इस कार को और वेरिएंट से अलग करने के लिए iCNG बैजिंग के साथ लॉन्च करेगी