Lexus NX 350h

लेक्सस की ये लग्जरी कार भारत में जलवा बिखेरने को तैयार, सनरूफ, ADAS जैसे कई फीचर्स से है

Haribhoomi

09 Apr 2024

Lexus NX 350h

लेक्सस इंडिया ने आख़िरकार भारत में अपनी नई NX 350h ओवरट्रेल को लॉन्च कर दिया है

Lexus NX 350h

कंपनी ने इसकी कीमत 71.17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है वही इसकी टॉप मॉडल की कीमत ज्यादा हो सकती है

Lexus NX 350h

कंपनी ने इस कार में कई तरह के कॉस्मेटिक अपडेट और कई नये फीचर्स से लैस किया है

Lexus NX 350h

कंपनी ने इस कार में आपको ब्लैक-आउट एलीमेंट के साथ न्यू एक्सटीरियर कलर में खरीद सकते है

Lexus NX 350h

अगर बात करें इसके इंटीरियर की तो इसमें ब्लैक इंटीरियर थीम पर बेस्ड पर इसको बनाया गया है

Lexus NX 350h

इसमें आपको 17-स्पीकर साउंड सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक पावर्ड टेलगेट, एक कलर हेड-अप डिस्प्ले, एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स से इसको जोड़ा गया है

Lexus NX 350h

NX 350h ओवरट्रेल के इंजन की बात करें तो इसमें पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किया गया है

Lexus NX 350h

कंपनी ने इसमें ऑल-व्हील ड्राइव को E-CVT गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल भी दिया गया है

Lexus NX 350h

इस कार का तगड़ा मुकाबला ऑडी Q5, मर्सिडीज-बेंज GLC, वोल्वो XC60 और BMW X3 से होने वाला है