Tata को पछाड़ने Hyundai ने लॉन्च की 355 किमी रेंज देने वाली धांसू कार

27 Jun 2024

Hyundai Motor ने अपनी नई इलेक्ट्रिक Inster को आखिरकार पेश कर दिया है

ये कार कंपनी की पहली सब-4 मीटर इलेक्ट्रिक SUV है इस कार को अनूठे अंदाज में डिजाइन किया है

कंपनी की ये नई कार इनस्टर कैस्पर छोटी SUV पर आधारित है

कंपनी इस कार में बोल्ड, फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ एक विशाल इंटीरियर के साथ जोड़ा गया है

हुंडई इस कार में LED डे-टाइम रनिंग लाइट सिग्नेचर, पिक्सल-ग्राफिक टर्न सिग्नल, टेल लैंप और बम्पर के साथ जोड़ सकती है

वही कंपनी इस कार में 10.25-इंच डिजिटल क्लस्टर, नेविगेशन के साथ 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और वायरलेस चार्जिंग डॉक से लैस कर सकती है

कंपनी ये भी दावा कर रही है की एक बार फुल चार्ज करने पर ये कार 355 किमी से ज्यादा की रेंज दे सकती है

ये कार दो बैटरी विकल्प के साथ आ सकती है जो 42 kWh और 49 kWh बैटरी हो सकती है

इसमें DC हाई-पावर चार्जिंग के साथ सिर्फ 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है