वियतनामी कंपनी भारतीय बाजार में मचाने वाली है धमाल, जल्द ही लॉन्च होगी VinFast VF e34

28 Jun 2024

वियतनामी कंपनी VinFast अब भारत में अपनी इलेक्ट्रिक SUV VF e34 को लॉन्च करने की तैयारी में है

कंपनी ने फरवरी, 2024 को तमिलनाडु में अपना EV प्लांट शुरू किया था

अब कंपनी भारत की सड़कों पर VinFast VF e34 SUV को टेस्टिंग कर रही है

इस कार को भारत में 2025 की पहली छमाही में लॉन्च करने की संभावना है

इस कार की डिजाइन की बात करें तो इसमें VF e34 की झलक मिल सकती है वही इसमें LED हेडलैंप सेटअप और स्लीक दिखने वाले LED DRLs के मिलने की उम्मीद है

इस कार के फीचर्स में 10-इंच वर्टिकल-पोजिशन वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का कलर्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे कई फीचर्स मिलने वाले है

कंपनी ने इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा और ऑक्यूपेंट स्टेटस डिटेक्शन के साथ लॉन्च हो सकती है

कंपनी इस कार में 41.9 kWh LFP बैटरी दे सकती है और एक बार फुल चार्ज करने पर 318 किमी की रेंज मिल सकती है

वही ये कार 9 सेकंड में 0-100 किमी की स्पीड से दौड़ सकती है तो इसकी टॉप स्पीड 130 किमी प्रति घंटा तक जाती है