MWC24 में दिखी सिंगल चार्ज में 800km की रेंज देने वाली Xiaomi की धाकड़ कार, देखें फीचर्स

27 Feb 2024

शाओमी स्मार्टफोन बनाने के बाद अब कार में हाथ आजमाना चाहती है जिसे MWC24 में लोगों के सामने पेश किया

हालांकि अभी इस कार की लॉन्च करने की कोई तारीख नही बताई गई है जैसे ही कोई जानकारी होगी हम आप तक पहुंचा देंगे

इस कार का डिजाइन Porsche से मिलता झूलता है इस कार की सबसे बड़ी खासियत ये है की 800 किमी की रेंज का दावा है

Xiaomi SU7 यह एक इलेक्ट्रिक सेडान कार होगी और इसका व्हीलबेस 3000 एमएम होगा

इस कार में 2 बैटरी वेरिएंट में लॉन्च किया जायेगा और इस कार का नाम भी Speed Ultra 7 होगा

इस कार को कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च करेगी

Xiaomi SU7 के टॉप वेरियंट में 101 kwh का बैटरी पैक मिलने वाला है जो 800 km की रेंज देने का दावा किया जा रहा है

इस कार के स्पीड की बात करे तो इसमें 265 kmph की रहने वाली है और इसका लुक एकदम स्पोर्ट्स कार जैसी है

कंपनी ने एक और दावा किया है की 2025 में एक कार ऐसी लायेंगे जिसकी रेंज 1200 km होने वाली है