मारुती की इस कार पर बचा सकते है पुरे 1.10 लाख रुपए, जानिए कैसे

29 Jun 2024

मारुती ने अपनी हैचबैक एस-प्रेसो को अब CSD यानी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट पर उपलब्ध करवा दिया है

यहां से देश की सेवा करने वाले जवान खरीद सकते है और उनको 28% की जगह सिर्फ 14% GST ही देना होगा

यहां से इस कार के पेट्रोल और CNG दोनों तरह के वेरिएंट में खरीद सकते है

बात करें STD वैरिएंट की कीमत की तो एक्स-शोरूम कीमत 4,26,500 रुपए है वही इसको CSD से सिर्फ 3,40,470 रुपए में खरीद सकते है

इस वेरिएंट पर पुरे 86,030 का टैक्स बचा सकते है और इसी तरह से वैरिएंट के हिसाब से 1.10 लाख रुपए तक बचाने का मौका है

इस कार में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन के साथ आती है वही इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड भी मिलता है

इस कार में एप्पल कारप्ले और एंड्राएड ऑटो कनेक्टिविटी वाला 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है

मारुती के अनुसार पेट्रोल MT वैरिएंट का माइलेज 24kmpl, पेट्रोल MT का माइलेज 24.76kmpl और सीएनजी वैरिएंट का माइलेज 32.73km/kg है

आपकी जानकारी के लिए बता दे की मारुती इस महीने एस-प्रेसो पर 61,000 रुपए तक का डिस्काउंट भी दे रही है