D2m Technology: नहीं है इटरनेट तो ऐसे Live TV और OTT का लें मजा, बस करना होगा ये काम

D2m Technology: स्मार्ट फोन पर लाइव टीवी और OTT प्लेटफॉर्म पर मनोरंजक कंटेंट देखने वालों के लिए खुशखबरी है। जब आप ओटीटी पर कोई फिल्म या वीडियो देखते हैं, तो आपको हाई स्पीड वाले नेट की जरूरत पड़ती है, लेकिन भारत सरकार एक ऐसी टेक्नोलॉजी लेकर आ रही है। जिससे आप बिना किसी रुकावट के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म का आनंद ले सकते हैं। इस टेक्नोलॉजी का नाम D2m यानी की डायरेक्ट टू मोबाइल है। इस टेक्नोलॉजी के आने के बाद आपको इंटरनेट की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। चलिए इसके बारे में विस्तार जान लेते हैं।
भारत सरकार कर रही है काम
दरअसल, भारत सरकार ने इस टेक्नोलॉजी को बहुत ही जल्द लाने वाली है। इसके लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय IIT कानपुर के साथ मिलकर काम में जुट गया है। जल्द ही यह सुविधा लोगों को मिलने वाली है। इस टेक्नोलॉजी को इसलिए बनाया जा रहा है कि इमरजेंसी में इसका उपयोग किया जा सकता है। कई बार ऐसा होता है कि इंटरनेट सेवा बंद करनी पड़ती है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सरकार समस्या से निजात दिलाने के लिए इस पर काम कर रही है। बता दें कि D2m टेक्नोलॉजी फोन पर एफएम की तरह काम करती है। इसकी जानकारी आईआईटी कानपुर द्वारा 2022 में दी गई थी। इस खबर को "डी2एम ब्रॉडकास्ट 5जी ब्रॉडबैंड कन्वर्जेंस रोडमैप फॉर इंडिया" पेपर में प्रकाशित किया गया है।
बिना नेटवर्क के ही कर सकेंगे लाइव प्रसारण
मौजूदा समय में उपलब्ध मोबाईल फोन इस तकनीक का समर्थन नहीं करता है। इसके लिए कम शोर वाले एम्पलीफायर, बेसबैंड फिल्टर और रिसीवर की जरूरत होगी। जिनको विकसित किया जा रहा है। माना जा रहा है कि टेक्नोलॉजी विकसित होने के बाद लोगों को काफी आसानी होगी। लोग बिना किसी बाधा के इसका आनंद ले सकेंगे। बता दें कि D2m टेक्नोलॉजी में दूरसंचार ऑपरेटर नेटवर्क बैंडविड्थ पर दबाव डाले बिना लाइव समाचार और मल्टीमीडिया सामग्री का वितरण कर सकते हैं। ऐसे में यूजर्स को अब बिना इंटरनेट के भी काम करने में दिक्कत नहीं होगी। लोग बिना किसी टेंशन के मल्टीमीडिया सामग्री का उपयोग करके आनंद ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Samsung AI Feature Fridge: फ्रिज खुद बोलकर बताएगा कौन से खाद्य पदार्थ हो रहे खराब, जानें कब आएगा
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS