Tariff Plans Hike: एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी महंगे कर सकते हैं टैरिफ प्लान, जियो ने करीब 27% बढ़ाए

Tariff Plans Hike
X
Tariff Plans Hike
Tariff Plans Hike: एयरटेल, वोडाफोन आइडिया ने कुछ समय के लिए टैरिफ बढ़ाने की वकालत की है। लंबे वक्त से सस्टेनेबल ग्रोथ के लिए टैरिफ बढ़ोतरी को जरूरी बताया।

Tariff Plans Hike: रिलायंस जियो की 3 जुलाई से प्रभावी होने वाले नए अनलिमिटेड प्लांस के ऐलान के बाद भारती एयरटेल लिमिटेड और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड टेलीकॉम टैरिफ बढ़ा सकते हैं। जियो ने गुरुवार को अपने टैरिफ में बदलाव करते हुए नए अनलिमिटेड प्लान लॉन्च किए। इसका उद्देश्य प्रति यूजर एवरेज रेवेन्यू (एआरपीयू) को बढ़ाना है। अब उम्मीद की जा रही है कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया दोनों कंपनियां भी जियो के नक्शे कदम पर चलेंगी।

2019 और 2021 में महंगे चुके हैं टैरिफ प्लान
करीब 20% की आखिरी इंडस्ट्री टैरिफ बढ़ोतरी दिसंबर 2021 में हुई थी। इससे पहले, टेलीकॉम कंपनियों ने दिसंबर 2019 में टैरिफ में बढ़ोतरी की थी, जो 2016 में Jio की एंट्री के बाद पहली बार हुई थी। 2019 की बढ़ोतरी के चलते टैरिफ 20-40% महंगे हो गए थे, जबकि 2021 की बढ़ोतरी में 20% की वृद्धि देखी गई थी, जिससे एयरटेल को चार क्वार्टर में क्रमशः 30 और 36 रुपये की एआरपीयू ग्रोथ मिली थी।

ट्रैरिफ महंगे करने पर कंपनियों ने क्या कहा?
सुनील मित्तल की अगुवाई वाली एयरटेल ने बार-बार मौजूदा एआरपीयू को 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये करने की बात दोहराई है। भारती एयरटेल के मैनेजिंग डारेक्टर गोपाल विट्टल ने 15 मई को चौथी तिमाही की इनकम कॉल के दौरान बढ़ोतरी की मांग की थी। उन्होंने कहा कि पूरी इंडस्ट्री में "पर्याप्त टैरिफ मरम्मत" की जरूरत है, क्योंकि मौजूदा स्तर बेहद कम हैं। दूसरी ओर, वोडाफोन आइडिया के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने भी 17 मई को अर्निंग कॉल के दौरान टैरिफ बढ़ोतरी की बात कही थी।

टैरिफ बढ़ोतरी को लेकर एनालिस्ट की राय?
एनालिस्ट को उम्मीद है कि आने वाली तिमाहियों में टैरिफ बढ़ोतरी के कारण उद्योग की विकास दर में तेजी आएगी। बीएनपी पारिबा को उम्मीद है कि भारतीय दूरसंचार उद्योग की राजस्व वृद्धि वित्त वर्ष 24-26 के दौरान दोहरे अंकों में रहेगी, जिसका नेतृत्व टैरिफ बढ़ोतरी और ग्राहकों द्वारा बंडल प्लान में अपग्रेड करना है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने कहा कि सभी तीन दूरसंचार ऑपरेटर बिना किसी महत्वपूर्ण नुकसान के संपूर्ण टैरिफ वृद्धि को राजस्व में बदल देंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story