EPACK Durable IPO: एसी पार्ट्स बनाने वाली कंपनी ईपैक ड्यूरेबल का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 24 जनवरी तक खुला हुआ है। शुक्रवार के बाद से अब तक इसे 0.82 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 640 करोड़ रु. फंड जुटाने का प्रयास कर रही है। आईपीओ खुलने से पहले ही एंकर इंवेस्टर्स से कंपनी ने 192.02 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। अगर आप भी इस आईपीओ में किस्मत आजमाना चाहते हैं तो पहले इसके बारे पूरी जानकारियां ध्यान से पढ़ लीजिए... 

1) क्या है आईपीओ का प्राइस बैंड? 
- ईपैक ड्यूरेबल ने आईपीओ का प्राइस बैंड 218 से 230 रुपए प्रति शेयर तय किया है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए रखी गई है। कंपनी ने 400 करोड़ रु. के फ्रेश और 240.05 करोड़ रु. के ऑफर फॉर सेल में शेयर जारी किए हैं। 

2) आईपीओ का लॉट साइज क्या है? 
- इस आईपीओ में शामिल होने के लिए कम से कम एक लॉट और अधिकतम 33 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। एक लॉट में 65 शेयर मिलेंगे। इस हिसाब से मिनिमम इंवेस्टमेंट 14,170 रुपए का होगा। अगर आईपीओ नहीं मिलता है तो आपका पैसा बैंक खाते में लौट आएगा।  

3) आईपीओ कब खुला, कब लिस्ट होगा?
ईपैक ड्यूरेबल का आईपीओ 19 जनवरी को खुला और इसे 24 जनवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। आईपीओ का अलॉटमेंट 25 जनवरी को होगा, यानी इस दिन आपको पता चलेगा कि आपको शेयर मिले हैं या नहीं। इसके बाद 30 जनवरी को कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे। 

4) क्या है ग्रे मार्केट का हाल?
- ग्रे मार्केट यानी GMP पर 19 जनवरी को शेयर की कीमत 31 रुपए पर थी। अगर यही स्थिति शेयरों की लिस्टिंग के दिन तक बनी रहती है तो शेयर करीब 13.48 फीसदी की बढ़त के साथ 261 रुपए पर लिस्ट हो सकता है। इस स्थिति में आईपीओ को लिस्टिंग गेन मिलने की पूरी संभावना दिख रही है। 

5) कंपनी को करीब 32 करोड़ का मुनाफा
- एसी पार्ट्स तैयार करने वाली कंपनी ईपैक ड्यूरेबल का फाइनेंशियल ईयर 2021 में शुद्ध मुनाफा 7.80 करोड़ रुपए रहा है। जो अगले साल बढ़कर 17.43 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके अलावा वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को 31.97 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ। बता दें कि यह कंपनी डायकिन, वोल्टास, हायर अपलायंस के लिए पार्ट्स बनाती है। साथ ही कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स भी तैयार करती है।