Logo
UPI Payments New Rules: आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने साल 2024 में यूपीआई से लेन-देन (UPI Payments) को लेकर नए नियम बनाए हैं।

UPI Payments New Rules: यूपीआई से लेन-देन (UPI Payments) से जुड़े नए नियमों की आपको अगर जानकारी नहीं है तो ये नए साल में परेशानी की वजह बन सकती है। साल 2024 में यूपीआई नियमों में किए गए 5 बदलाव के बाद अब आप नए तरीकों से यूपीआई पेमेंट्स को अंजाम दे सकते हैं। सरकार द्वारा नियमों में बदलाव के पीछे की वजह ऑनलाइन बैंकिंग और पेमेंट ट्रांसजेक्शन के अनुभव को पहले से भी बेहतर बनाना है। आइए जानते हैं नए साल में बदले यूपीआई के 5 नियमों के बारे में...

1. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सभी पेमेंट एप्स को एक साल तक एक्टिव न रहने वाले यूपीआई आईडी को बंद करने के निर्देश दिए हैं। गूगल पे और फोन पे प्लेटफॉर्म का यूज करने वाले यूजर्स को ये सुनिश्चित करना होगा कि उनका यूपीआई आईडी चालू रहे। इसके साथ ही यूपीआई आईडी को चालू रखने के लिए इससे जुड़े फोन नंबर्स का भी रिव्यू किया जाएगा।

2. एनपीसीआई (NPCI) ने 'सेकेंडरी मार्केट के लिए यूपीआई' के आने वाले लॉन्च को इसके बीटा फेज में लाने की भी घोषणा की है। इसमें स्टैक होल्डर्स, फंड को ब्लॉक करने के लिए लिमिटेड पायलट कस्टमर्स को अनुमति दे सकते हैं, जो कि सैटलमेंट के दौरान ट्रेड कन्फर्मेशन होने पर डेबिट हुआ हो। कॉर्पोरेशन द्वारा पे आउट को टी 1 बेसिस पर प्रोसेस किया जाएगा। 

3. रिजर्व बैक ऑफ इंडिया ने हॉस्पिटल और एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स के यूपीआई ट्रांजेक्शन की लिमिट एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दी है। इससे एजुकेशन और हेल्थकेयर के लिए जरूरत की स्थिति में ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकेगा।

4. आरबीआई देशभर में यूपीआई एटीएम को लाने की प्लानिंग भी कर रहा है। इसमें क्यूआर कोड की मदद से कैश विड्रॉवल किया जा सकेगा। हिताची पेमेंट सर्विसेस ने ने एनपीसीआई के साथ मिलकर देश का पहला यूपीआई एटीएम वाइट लेबल एटीएम लॉन्च कर दिया है। 

5. आरबीआई ने नए व्यक्ति को 2 हजार से ज्यादा का पेमेंट करने पर यूजर्स को 4 घंटे की टाइम लिमिट प्रस्तावित की है। ये टाइम विंडो यूजर को अपना पेमेंट रिवर्स या फिर उसमें बदलाव करने का मौका देगी। इससे एक एडिशनल पेमेंट सिक्युरिटी भी बढ़ेगी। 

5379487